बस में सवारियों को पीटने पर हंगामा, तीन हिरासत में
Rampur News - बरेली में बस स्टॉफ ने सीट को लेकर एक परिवार को बुरी तरह पीटा और उनका मोबाइल फोन छीन लिया। घटना के बाद हिंदू संगठनों के लोग जुट गए और हंगामा शुरू कर दिया। पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया और...

सीट को लेकर बस स्टॉफ ने दबंगई करते हुए परिवार को पीटकर बुरी तरह जख्मी कर दिया। उनका मोबाइल फोन भी छीन लिया। सूचना पर हिन्दू संगठनों के लोग पहुंच गए और हंगामा शुरू कर दिया। दो समुदायों के बीच का मामला होने पर पुलिस भी हरकत में आ गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने बस चालक समेत तीन लोगों को हिरासत में लिया है। वहीं, घायलों का इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया। बरेली के कल्याणपुर से चंडीगढ़ जा रही बस में रास्ते में शाहबाद के टांडा से रविंद्र का परिवार सवार हुआ था। बताया जा रहा है कि बस फुल थी, उन्होंने पटला रखकर बैठने का जुगाड़ बनाया, इसको लेकर बस कंडक्टर से कहासुनी हो गई।
आरोप है कि बस स्टॉफ ने आगे पहुंचकर बताने की धमकी दी। उनका मोबाइल फोन छीन लिया। शाहबाद पहुंचकर उन्होंने चौराहे पर कुछ और लोग बुला लिए और परिवार को बुरी तरह लात-घूंसों से बुरी तरह पीट दिया। इसमें रविंद्र, उनकी पत्नी रिंकी, बच्चे वंशिका, आदित्य और मां शशिबाला जख्मी हो गए। किसी तरह पीड़ितों में से किसी ने इसकी सूचना डायल-112 पुलिस को दे दी। सूचना पर पीआरवी की गाड़ी पहुंची तो लोग मामले को रफा-दफा करने का प्रयास करने लगे। इसी बीच खबर पाकर भाजपा नेता अनुभव शर्मा और विहिप नगर अध्यक्ष सोनू गुप्ता मौके पर पहुंच गए। आरोप है कि उनसे भी बस का स्टॉफ दबंगई करने लगा। इस पर चौराहे पर हंगामा खड़ा हो गया। जिसके बाद शाहबाद कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और मौके की नजाकत भांपते हुए बस स्टॉफ के तीन लोगों को हिरासत में ले लिया। -------- पीआरवी पर पक्षपात का आरोप लगाया: शाहबाद। भाजपा नेता अनुभव शर्मा और विहिप नेता शोभित गुप्ता उर्फ सोनू ने बताया कि उन्हें पता लगा कि दूसरे समुदाय के लोगों ने हिन्दू परिवार के साथ मारपीट की है। वे मौके पर पहुंचे तो वहां जानकारी हुई कि पीआरवी के जवान घायलों का उपचार कराने के बजाए घंटाभर तक मामले को निपटाने में लगे थे। ------- सवारियों उताकर कब्जे में ली गई बस: शाहबाद। पुलिस ने हंगामे के बाद सवारियों को उतारकर बस खाली करा ली। इसके बाद बस कब्जे में लेकर खड़ा करा लिया। लोगों का आरोप है कि बस अरुणाचल प्रदेश के नंबर की है और बिना फिटनेस के दौड़ रही थी। इस पर उन्होंने परिवहन विभाग को आरोपों के घेरे में खड़ा किया। -------- हम गवाही में कोर्ट गए थे, अभी लौटे नहीं हैं। बस में सवारियों के साथ मारपीट की जानकारी हुई है। इसमें कुछ लोग जख्मी भी हैं। तीन लोग हिरासत में लिए गए हैं। तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा। - पंकज पंत, कोतवाल शाहबाद
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।