Turkey president Erdogan weird behaviour caught in camera grabs Macron finger see video कैमरे पर तुर्की के राष्ट्रपति एर्दोगान की अजीब हरकत कैद, छटपटाते दिखे मैक्रों- VIDEO, Viral-news Hindi News - Hindustan
Hindi Newsवायरल न्यूज़ Turkey president Erdogan weird behaviour caught in camera grabs Macron finger see video

कैमरे पर तुर्की के राष्ट्रपति एर्दोगान की अजीब हरकत कैद, छटपटाते दिखे मैक्रों- VIDEO

यूरोपीय पॉलिटिकल समिट के दौरान तुर्की के राष्ट्रपति एर्दोगान की अजीब हरकत कैमरे में कैद हुई है। फ्रांस के राष्ट्रपति मेक्रों उनसे मिलने आते हैं और एर्दोगान मेक्रों की उंगली पकड़ लेते हैं, लेकिन छोड़ते नहीं।

Gaurav Kala लाइव हिन्दुस्तानSun, 18 May 2025 08:29 AM
share Share
Follow Us on
कैमरे पर तुर्की के राष्ट्रपति एर्दोगान की अजीब हरकत कैद, छटपटाते दिखे मैक्रों- VIDEO

अल्बानिया में यूरोपीय पॉलिटिकल समिट के दौरान तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैय्यप एर्दोआन की अजीब हरकत कैमरे में कैद हुई है। उनकी हरकत से फ्रांस के राष्ट्रपति मेक्रों काफी असहज दिखे। गंभीर कूटनीतिक माहौल के बीच 13 सेकंड की इस घटना ने माहौल पूरी तरह से बदल दिया। मामला यूं है कि मंच पर जब फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने एर्दोआन से हाथ मिलाया, तो शायद उन्होंने नहीं सोचा था कि ये सामान्य-सी हैंडशेक अचानक एक ‘साइलेंट पावर प्ले’ में बदल जाएगी। एर्दोआन ने न सिर्फ मैक्रों की उंगली थाम ली, बल्कि पूरे 13 सेकंड तक उसे नहीं छोड़ा।

घटना क्या हुई

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एर्दोआन पहले मैक्रों से हाथ मिलाते हैं, फिर उनके हाथ को थपथपाते हैं। लेकिन तभी मामले में अजीब मोड़ आया, मैक्रों जैसे ही दूसरी ओर ध्यान देते हैं, एर्दोआन उनके इंडेक्स फिंगर को कसकर पकड़ लेते हैं और करीब 13 सेकंड तक नहीं छोड़ते। मैक्रों असहज दिखते हैं, मुस्कुराते हैं, हाथ छुड़ाने की कोशिश करते हैं, मगर एर्दोआन शांति से बैठे उनकी उंगली को पकड़े रखते हैं।

तुर्की मीडिया का दावा

तुर्की मीडिया ने दावा किया है कि मैक्रों ने बातचीत के दौरान एर्दोआन के कंधे पर हाथ रखकर ‘मनोवैज्ञानिक बढ़त’ लेने की कोशिश की थी। लेकिन एर्दोआन ने भी जवाब में उनकी उंगली पकड़ ली और इसे हल्के-फुल्के अंदाज़ में ‘पावर डॉमिनेंस’ का संकेत बताया जा रहा है।

ये भी पढ़ें:भारत में पाकिस्तान से अधिक मुस्लिम, तुर्की को याद दिलाने की जरूरत: ओवैसी
ये भी पढ़ें:तुर्की से आयातित सभी सामान का बहिष्कार करने का लिया निर्णय

समिट के अन्य दिलचस्प पल

इसी समिट में अल्बानिया के प्रधानमंत्री एडी रामा ने इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी को घुटनों पर बैठकर 'नमस्ते' किया। यह भारतीय अंदाज़ सभी को खूब भाया और सोशल मीडिया पर उन्हें ‘सम्मान का प्रतीक’ बताया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।