पत्नी के चक्कर में एक और युवक ने दी जान, झगड़े के बाद गोली मारकर की आत्महत्या
यूपी के शाहजहांपुर में घरेलू कलह से परेशान युवक ने शनिवार की शाम खुद को गोली मार ली। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस और फोरेंसिक टीम ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया और घटना में प्रयुक्त तमंचे को बरामद कर लिया।

यूपी के शाहजहांपुर में घरेलू कलह से परेशान युवक ने शनिवार की शाम खुद को गोली मार ली। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस और फोरेंसिक टीम ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया और घटना में प्रयुक्त तमंचे को बरामद कर लिया। जानकारी के मुताबिक कोतवाली थाना अंतर्गत अजीजगंज निवासी रामनाथ का 20 वर्षीय पुत्र कीरत बारदाना बनाने का काम करता था। उसका पत्नी से काफी समय से विवाद चल रहा था। करीब 15 दिन पहले कीरत की सास राजेश्वरी ने महिला थाने में शिकायत भी की थी।
जानकारी दी जा रही है कि शिकायत के बाद दोनों पक्षों में समझौता कराया गया और मायके गई पत्नी वापस ससुराल आ गई। हालांकि विवाद दोबारा शुरू हो गया और शुक्रवार को कीरत की पत्नी निगोही थाना क्षेत्र के गांव सातवां में अपने मायके चली गई। पत्नी के जाने से कीरत काफी परेशान हो गया। शनिवार शाम करीब सात बजे उसने अपने घर में ऊपर छत के कमरे में जाकर कनपटी पर तमंचा रखकर गोली मार ली।
गोली की आवाज सुनकर दौड़े परिजन
परिजनों के अनुसार कीरत काम से घर लौटा और कमरे में चला गया। कुछ ही देर बाद गोली की आवाज सुनते ही परिवार के लोग कमरे में पहुंचे तो कीरत का शव खून से लथपथ बेड पर पड़ा था। शव देखकर परिवार में कोहराम मच गया।
23 अप्रैल से रह रही थी मायके में
परिवार वालों का आरोप है कि शैलेंद्री अपने पति कीरत पर मजदूरी करने का दबाव बनाती थी। 23 अप्रैल से मायके में रह रही थी। उसने महिला थाने में तहरीर दी थी और अलग-अलग तरह से प्रताड़ित करती थी। शुक्रवार को थाने में पुलिस ने कीरत को बुलाया था। उसके बाद वह घर आ गया। शनिवार सुबह कीरत काम पर गया और फिर आते ही उसने सुसाइड कर लिया।
एक साल पहले हुई थी शादी
एक साल के कीरत की शादी एक साल पहले थाना निगोही के सतवां खुर्द निवासी शैलेंद्री से हुई थी। शादी के बाद से ही दोनों के बीच विवाद होने लगा। कीरत की बहन ने बताया कि भाभी अलग रहने का दबाव भैया पर बनाती थी। वह परिवार के लिए खाना नहीं बनाना चाहती थी।