मोबाइल फोन छीनकर भागने वाले दो आरोपी दबोचे
बल्लभगढ़ में दो युवकों को मोबाइल फोन छीनने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने उन्हें तिगांव से पकड़ा और उनकी गिरफ्तारी के बाद मोबाइल फोन और वारदात में इस्तेमाल की गई बाइक बरामद की। आरोपियों को...

बल्लभगढ़, संवाददाता। मोबाइल फोन छीनकर भागने वाले दो आरोपियों को सेक्टर-3 पुलिस चौकी की टीम ने तिगांव से गिरफ्तार किया। जहां से उन्हें अदालत में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है। आरोपियों के कब्जे से छीना गया मोबाइल फोन व वारदात के दौरान प्रयोग की गई बाइक भी बरामद की है। सेक्टर-3 निवासी पुनीत शर्मा ने बताया कि सेक्टर-3 पुलिस चौकी में 17 मई को लिखित शिकायत दी कि बाइक पर सवार दो युवक उसके मोबाइल फोन को छीनकर ले गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी। चौकी इंचार्ज सतीश कुमार ने बताया कि सूचना के आधार पर तिगांव की गिर्राज कॉलोनी निवासी मोहित व बॉबी को गिर्राज कॉलोनी से गिरफ्तार कर उनसे मोबाइल फोन बरामद किया।
इस बीच उनसे घटना के समय प्रयोग की गई बाइक भी बरामद की गई। पूछताछ के बाद आरोपियों को अदालत में पेश किया गया, जहां से दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।