Himanta Sarma claims Gaurav Gogoi went to Pakistan on call of ISI top five news ISI के बुलावे पर पाकिस्तान गए थे गौरव गोगोई, हिमंत सरमा का दावा; आज की टॉप-5 न्यूज, India News in Hindi - Hindustan
Hindi NewsIndia NewsHimanta Sarma claims Gaurav Gogoi went to Pakistan on call of ISI top five news

ISI के बुलावे पर पाकिस्तान गए थे गौरव गोगोई, हिमंत सरमा का दावा; आज की टॉप-5 न्यूज

हिमंत सरमा ने दावा किया, ‘गौरव गोगोई आईएसआई के निमंत्रण पर पाकिस्तान गए थे। मैं यह पहली बार कह रहा हूं। हमारे पास इसके दस्तावेज हैं। वह पर्यटन के उद्देश्य से नहीं गए थे। वह निश्चित रूप से प्रशिक्षण लेने के लिए वहां गए थे।’

Niteesh Kumar लाइव हिन्दुस्तानSun, 18 May 2025 06:46 PM
share Share
Follow Us on
ISI के बुलावे पर पाकिस्तान गए थे गौरव गोगोई, हिमंत सरमा का दावा; आज की टॉप-5 न्यूज

बसपा प्रमुख मायावती ने भतीजे आकाश आनंद को एक बार फिर से बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। मायावती ने आकाश आनंद को बसपा का मुख्य नेशनल कोआर्डिनेटर बनाया है। रविवार को दिल्ली में हुई बसपा के वरिष्ठ नेताओं की मीटिंग में बसपा प्रमुख मायावती ने इसकी घोषणा कर दी। वहीं, असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने रविवार को आरोप लगाया कि कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने पाकिस्तान की जासूसी एजेंसी आईएसआई के निमंत्रण पर पाकिस्तान का दौरा किया और उन्होंने पड़ोसी देश की सत्ता के साथ मिलकर काम किया। वह वहां ट्रेनिंग लेने के लिए गए हुए थे। लाइव हिन्दुस्तान पर पढ़िए रविवार की टॉप-5 न्यूज...

ज्योति को एसेट के रूप में कर रहे थे तैयार, पहलगाम हमले से पहले PAK में थी: पुलिस

हरियाणा के हिसार की रहने वाली ज्योति मल्होत्रा को पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। हिसार के पुलिस अधीक्षक (एसपी) शशांक कुमार सावन ने रविवार को इस मामले में नई जानकारियां साझा कीं। उन्होंने कहा, 'PIOs कुछ सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर को रिक्रूट करने की कोशिश कर रहे हैं। हमें केंद्रीय एजेंसियों से इनपुट मिला था और हमने हिसार की रहने वाली ज्योति मल्होत्रा ​​को गिरफ्तार किया। वो PIO के संपर्क में थी। वह कई बार पाकिस्तान और एक बार चीन जा चुकी है।' पढ़ें पूरी खबर...

मायावती ने आकाश को बनाया मुख्य नेशनल कोआर्डिनेटर, भतीजे को फिर बड़ी जिम्मेदारी

बसपा प्रमुख मायावती ने भतीजे आकाश आनंद को एक बार फिर से बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। मायावती ने आकाश आनंद को बसपा का मुख्य नेशनल कोआर्डिनेटर बनाया है। रविवार को दिल्ली में हुई बसपा के वरिष्ठ नेताओं की मीटिंग में बसपा प्रमुख माावती ने इसकी घोषणा कर दी। आकाश आनंद को तीन नेशनल कोआर्डिनेटर रिपोर्ट भी करेंगे। आकाश आनंद आगामी चुनाव में प्रचार-प्रसार की कमान भी संभालेंगे। बैठक में मायावती आकाश को प्रोत्साहित करने और पार्टी के मिशन के लिए समर्पित रहने की बात कही। पढ़ें पूरी खबर…

एससी के फैसले पर राष्ट्रपति के सवालों से भड़के स्टालिन, 8 राज्यों के CM को पत्र

तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन ने पश्चिम बंगाल समेत 8 राज्यों के मुख्यमंत्रियों को पत्र लिखा है। इसमें उन्होंने राष्ट्रपति और राज्यपाल के लिए विधेयकों पर निर्धारित समयसीमा को लेकर सुप्रीम कोर्ट में भेजे गए राष्ट्रपति के संदर्भ का विरोध करने की अपील की। साथ ही, इसे लेकर कानूनी रणनीति तैयार करने की वकालत की। दरअसल, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने तमिलनाडु बनाम राज्यपाल मामले में सुप्रीम कोर्ट के 8 अप्रैल के फैसले पर सवाल उठाए हैं, जिसने विधानसभा की ओर से पारित विधेयकों पर राज्यपाल और राष्ट्रपति के लिए समयसीमा निर्धारित की थी। पढ़ें पूरी खबर…

ISI के बुलावे पर PAK गए थे गौरव गोगोई, सत्ता के साथ मिलकर किया काम: हिमंत

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने रविवार को आरोप लगाया कि कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने पाकिस्तान की जासूसी एजेंसी आईएसआई के निमंत्रण पर पाकिस्तान का दौरा किया और उन्होंने पड़ोसी देश की सत्ता के साथ मिलकर काम किया। वह वहां ट्रेनिंग लेने के लिए गए हुए थे। एक आधिकारिक समारोह के दौरान पत्रकारों से बात करते हुए सरमा ने कहा कि सरकार के पास इस दावे का समर्थन करने के लिए दस्तावेजी सबूत हैं और उचित सत्यापन के बाद हर सबूत 10 सितंबर तक जनता के सामने पेश किया जाएगा। पढ़ें पूरी खबर…

पहलगाम आतंकी हमले के अगले दिन बांटी थी मिठाई, AIIMS ऋषिकेश के डॉक्टर पर केस

उत्तराखंड पुलिस ने एम्स ऋषिकेश के एक डॉक्टर के खिलाफ 23 अप्रैल को अस्पताल में कथित तौर पर मिठाई बांटने के आरोप में केस दर्ज किया है। आरोपी ने पहलगाम आतंकी हमले के एक दिन बाद अस्पताल में कथित तौर पर मिठाई बांटी थी। एक शिकायतकर्ता की ओर से दर्ज कराई गई एफआईआर में कहा गया कि आरोपी डॉक्टर ने आतंकी हमले में पर्यटकों की जघन्य हत्याओं का जश्न मनाने के लिए मिठाइयां बांटी थी। पढ़ें पूरी खबर…