Major Drug Bust Foreign Liquor Seized and Smuggler Arrested in Bihar भारी मात्रा में विदेशी शराब जब्त कर धंधेबाज को किया गिरफ्तार, Bhabua Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhabua NewsMajor Drug Bust Foreign Liquor Seized and Smuggler Arrested in Bihar

भारी मात्रा में विदेशी शराब जब्त कर धंधेबाज को किया गिरफ्तार

पेज तीन की खबर पेज तीन की खबर भारी मात्रा में विदेशी शराब जब्त कर धंधेबाज को किया गिरफ्तार विदेशी शराब व वियर 68कार्टुन

Newswrap हिन्दुस्तान, भभुआSun, 18 May 2025 09:50 PM
share Share
Follow Us on
भारी मात्रा में विदेशी शराब जब्त कर धंधेबाज को किया गिरफ्तार

पेज तीन की खबर भारी मात्रा में विदेशी शराब जब्त कर धंधेबाज को किया गिरफ्तार विदेशी शराब व वियर 68कार्टुन कुल 607.920लीटर बरामद गिरफ्तार धंधेबाज को सदर अस्पताल में मेडिकल जांच के बाद भेजा गया जेल भभुआ,हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। उत्पाद विभाग के अफसरो ने जिले के मोहनियां थाना क्षेत्र के पटना मोड़ स्थित ओभर ब्रित के पास छापेमारी कर भारी मात्रा में विदेशी शराब व वियर बरामद कर ट्रक चालक सह धंधेबाज को गिरफ्तार किया है। उक्त आशय की जानकारी देते हुए उत्पाद अधीक्षक संतोष श्रीवास्तव ने बताया कि ट्रक के डाला से विभिन्न ब्रांडो के विदेशी शराब व वियर 68कार्टुन कुल 607.920लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया।

मौके से वाहन चालक कन्हैया यादव जिले के कुछिला थाना के चन्दौली गांव निवासी ददन सिंह का पुत्र बताया गया है। उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि छापेमारी दल में अवर निरीक्षक अमरेश कुमार दास, सिपाही ओम प्रकाश साह ,सिपाही अगंद कुमार व विक्रम कुमार गुप्त सूचना के आधार पर उक्त कार्रवाई की। फोटो परिचय 18-भभुआ-12- जब्त शराब के साथ धंधेबाज व उत्पाद विभाग के अधिकारी कार व बाइक की टक्कर में बाइक सवार दो लोग घायल सदर अस्पताल में इलाज के बाद एक घायल को किया गया रेफर भभुआ,हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिले के भभुआ चैनपुर मुख्य सड़क पर चंदा गांव के पास बाइक व कार की टक्कर में बाइक सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। यह घटना रविवार की शाम लगभग 5:30 बजे की बताई जाती है। जानकारी के मुताबिक दोनों घायल चैनपुर थाना क्षेत्र के दुलहरा गांव निवासी कूजन सिंह के पुत्र प्रदीप कुमार तथा हरि सिंह के पुत्र मनीष कुमार बताया जाता है। सदर अस्पताल पहुंचे घायल ने बताया कि हम लोग भभुआ से बाइक पर सवार होकर अपने गांव के लिए जा रहे थे। तभी चंदा गांव के पास तेज रफ्तार कार ने बाइक सवारों को जोरदार टक्कर मार दिया। जिस पर सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जहां आसपास के लोगों द्वारा इलाज के लिए भभुआ के सदर अस्पताल लाया गया। वहीं चिकित्सक द्वारा प्राथमिक उपचार करने के बाद बेहतर इलाज के लिए प्रदीप कुमार को हायर सेंटर रेफर कर दिया है। जबकि दूसरा घायल का सदर में इलाज चल रहा है फोटो परिचय 18-भभुआ-14-भभुआ सदर अस्पताल में घायल का इलाज करते चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मी राइस मिल पर अज्ञात बदमाशों ने एक युवक को मारपीट कर किया घायल भभुआ,हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र के गोबरछ गांव स्थित राइस मिल पर अज्ञात बदमाशों द्वारा एक युवक को मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना शनिवार की देर शाम 6:30 बजे की बताई जाती है। जानकारी के मुताबिक घायल भगवानपुर थाना क्षेत्र के गोबरछ गांव निवासी रामचंद्र माली के 25 वर्षीय पुत्र दीपक कुमार बताया जाता है। घायल ने बताया कि गोबरछ गांव में अपने राइस मिल पर बैठे हुए थे। तभी 10 से 15 की संख्या में बदमाशों ने आए और गाली गलौज किया। जब विरोध किया गया तो बूरी तरह से मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। उसके बाद घायल अवस्था में भभुआ सदर अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सक द्वारा भर्ती कर इलाज किया जा रहा है। पुलिस मामले की जांच कर कानुनी कार्रवाई कर रही हैं। तीन दिवसीय नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का जिप सदस्य ने किया उद्घाटन भभुआ। प्रखंड के सेमरिया गांव में शनिवार की रात आयोजित तीन दिवसीय नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट मैच का जिला परिषद सदस्य विकास सिंह उर्फ लल्लू पटेल ने उद्घाटन किया । बताया गया है कि नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट में कोसडीहरा और कझार के बीच में मैच को खेला गया है। जहां उन्हें फूल माला व अंग वस्त्र देकर उन्हें सम्मानित किया गया। वहीं युवाओं को संबोधन में हौसला बुलंद करते हुए कहा कि इस गांव में खेल मैदान नहीं रहने के बावजूद भी फसल काटने के बाद खेत में इस नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट मैच का भव्य आयोजन किया गया। जो गांव स्तर से ही राज्य स्तर से लेकर इंटरनेशनल तक बच्चे खेल जगत में अपना नाम रौशन करते हैं। मैं सरकार से भी मांग करता हूं की ऐसी जगह पर जहां युवा खेल के प्रति जागरूक हो खेल मैदान होनी चाहिए। मौके पर काफी संख्या में मैच देखने के लिए लोगों की भी जुटी रही। युवती के साथ दुष्कर्म मामले में दो आरोपित को किया गिरफ्तार भभुआ। नगर थाना क्षेत्र के एक 17वर्षीय युवती से दुष्कर्म करने के मामले में भभुआ थाना की पुलिस ने दो आरोपितो को गिरफ्तार किया है। उक्त मामले में युवती ने नगर थाना पुलिस ने बताया कि गांव में शनिवार की रात नाच देखने गयी था,जहां से घर लौटते समय दो बदमाशों द्वारा उसके साथ दुष्कर्म किया गया। घटना के बाद लड़की घर आकर अपने परिजनों को बताई। इसकी शिकायत नगर थाना में आवेदन के माध्यम से किया गया।ं आवेदन के आधार पर पुलिस त्वरित कारवाई करते दोनो आरोपितो को गिरफ्तार किया गया। जिसमें दोनों के हिरासत में लेकर पुलिस पुछताछ कर रही है । नगर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने पीड़िता के बयान पर मुकदमा दर्ज कर युवती को मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। वही इस मामले के दोनो आरोपितो को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कारवाई की जा रही है। हि.प्र.

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।