Saharanpur Development Department Inspects Drainage for Rain Preparedness विशेष सचिव नगर विकास ने किया नाला सफाई का निरीक्षण , Saharanpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSaharanpur NewsSaharanpur Development Department Inspects Drainage for Rain Preparedness

विशेष सचिव नगर विकास ने किया नाला सफाई का निरीक्षण

Saharanpur News - सहारनपुर नगर विकास विभाग के विशेष सचिव महेंद्र बहादुर सिंह ने बरसात की तैयारी के लिए दो बड़े और कई छोटे नालों का निरीक्षण किया। उन्होंने नगर निगम और सिंचाई विभाग को आवश्यक निर्देश दिए। कुल 316 नाले...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहारनपुरMon, 19 May 2025 01:52 AM
share Share
Follow Us on
विशेष सचिव नगर विकास ने किया नाला सफाई का निरीक्षण

सहारनपुर नगर विकास विभाग के विशेष सचिव महेंद्र बहादुर सिंह ने बरसात के मद्देनजर रविवार को महानगर के दो बड़े नालों सहित अनेक छोटे नालों का सफाई की दृष्टि से निरीक्षण किया। जिन नालों में पानी का बहाव कम है, उनमें निरंतर एंटी लार्वा का छिड़काव कराने और ढमोला नदी की सफाई कार्य के लिए नगर निगम और सिंचाई विभाग को निर्देश दिए। नगर विकास विभाग के विशेष सचिव महेंद्र बहादुर सिंह ने निगम अधिकारियों के साथ इस्लामिया कॉलेज के पीछे मंडी समिति रोड के बडे़ नाले तथा चिलकाना रोड पर महावीर कॉलोनी निकट नाले का निरीक्षण किया। विशेष सचिव को बताया कि महानगर में कुल 316 नाले हैं।

जिनमें 04 बडे़, 276 मझौले तथा 36 छोटे नाले हैं। इन सभी नालों की सफाई नगर निगम द्वारा अपने संसाधनों से स्वयं करायी जाती है। इस पर विशेष सचिव ने आवश्यकतानुसार अतिरिक्त संसाधन देने का आश्वासन दिया। ढमोला नदी की सफाई के दिए निर्देश विशेष सचिव ने विश्वकर्मा चौक के निकट ढमोला नदी का निरीक्षण किया और नगर निगम को ढमोला नदी की सफाई का कार्य वर्षा ऋतु से पूर्व अपने संसाधनों से कराया जाने के निर्देश दिए। कहा कि सील्ट सफाई, बॉर्डर पिचिंग आदि के सम्बंध में जो भी प्रस्ताव शासन को भेजे गए है, उनकी स्वीकृति हेतु आवश्यक प्रयास किये जाएं। इस दौरान नगरायुक्त शिपू गिरि, अपर नगरायुक्त मृत्युंजय, मुख्य अभियंता निर्माण बी के सिंह, महाप्रबंधक जल पुरुषोत्तम कुमार, नगर स्वास्थ्य अधिकारी प्रवीण शाह, अधिशासी अभियंता निर्माण आलोक श्रीवास्तव, जेडएसओ राजीव चौधरी, मुख्य सफाई निरीक्षक इंद्रपाल आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।