बरगद अमृत संगठन की सातवीं कार्यशाला संपन्न
Deoria News - देवरिया में मानवीय ऊर्जा बढ़ाने के लिए आयोजित बरगद अमृत संगठन की दो दिवसीय कार्यशाला संपन्न हुई। इसमें लगभग 200 प्रतिभागियों ने भाग लिया, जिसमें महिलाओं की संख्या पुरुषों से अधिक थी। सांसद शंशाक मणि...

देवरिया, निज संवाददाता। मानवीय ऊर्जा को बढ़ाने के लिए बनाए गए बरगद अमृत संगठन की दो दिवसीय कार्यशाला रविवार को संपन्न हुई। इस कार्यशाला में करीब 200 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। सातवीं कार्यशाला में नारी शक्ति की संख्या पुरुषों के मुकाबले ज्यादा दिखाई दी। सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए। सांसद शंशाक मणि ने कार्यशाला में आए प्रतिभागियों से संवाद किया। सांसद ने कहा कि इस संगठन में जुड़ने के बाद आप अपने क्षेत्र में सकारात्मक ऊर्जा के साथ काम करें। सभी प्रतिभागी खुद की भावना को सकारात्मक बनाएं तभी क्षेत्र निर्माण में आपकी भागीदारी सुनिश्चित हो सकती है।
दो दिवसीय कार्यशाला कई प्रतिभागियों ने मानवीय ऊर्जा को बढ़ाने का संकल्प लिया। कार्यशाला के माध्यम से प्रतिभागियों ने ग्रुप बनाकर समाज और गांव की समस्या के समाधान पर चर्चा की। दो दिवसीय कार्यशाला को संपन्न कराने वाले संगठन के डायरेक्टर मुकेश सिंह ने कहा कि विकसित भारत की परिकल्पना छोटे जिले जैसे देवरिया-कुशीनगर के सर्वांगिण विकास के बिना संभव नहीं है। महिला विंग की निदेशक डॉ.सुवर्णा ने कहा कि किसी भी क्षेत्र के विकास में महिलाओं की ऊर्जा अतिआवश्यक है जैसे जैसे संगठन का विस्तार हो रहा है महिलाओं की भागीदारी बढ़ती जा रही है। दो दिवसीय कार्यशाला में आए सभी प्रतिभागियों को विवेक विश्वकर्मा ने संगठन के उद्देश्य को साझा किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।