Hindi NewsUttar-pradesh NewsDeoria NewsDeoria Police Conducts Vehicle Checking Campaign 161 Vehicles Penalized with E-Challan
161 वाहनों का 1.74 लाख रुपये का हुआ ई-चालान
Deoria News - देवरिया में पुलिस ने नाकाबंदी चेकिंग अभियान चलाया, जिसमें 161 वाहनों का 1.74 लाख रुपये का ई-चालान किया गया। एसपी विक्रान्त वीर के निर्देश पर 63 स्थानों पर 1332 व्यक्तियों और 810 वाहनों की चेकिंग की...
Newswrap हिन्दुस्तान, देवरियाMon, 19 May 2025 05:36 AM

देवरिया। जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में पुलिस ने नाकाबंदी चेकिंग अभियान चलाकर वाहनों की चेकिंग की। जिसमें नियमों का पालन न करने वाले 161 वाहनों का 1.74 लाख रुपये का ई-चालान किया गया । एसपी विक्रान्त वीर के निर्देश पर रविवार को नाकाबंदी चेकिंग अभियान चलाया गया, जिसमें संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की चेकिंग करने के साथ ही वाहनों के कागजात भी चेकिंग किए गए। अभियान के तहत जिले के 63 स्थानों पर वाहनों की चेकिंग की गई, जिसमें 1332 व्यक्तियों व 810 वाहनों की चेक किया गया और नियमों का पालन न करने वाले 161 वाहनों का ई-चालान किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।