भारत-नेपाल सीमा पर पुलिस और एसएसबी ने गश्त बढ़ाई
पाकिस्तान के खिलाफ सिन्दूर ऑपरेशन के बाद, इंडो-नेपाल सीमा पर गश्त को तेज कर दिया गया है। प्रशासन ने अवैध घुसपैठ को रोकने के लिए एसएसबी और पुलिस के संयुक्त गश्ती दल को सक्रिय किया है। सभी आगमन-प्रस्थान...

इंडो- नेपाल सीमा पर पाकिस्तान पर किये गये सिन्दूर ऑपरेशन के बाद से लगातार गश्ती तेज कर दी गई है। सीमा क्षेत्र से अवैध रूप से किसी असमाजिक एवं आतंकियों का घुसपैठ न हो इसके लिए प्रशासन पूरी तरह चौकस है। सीमा पर तैनात एसएसबी के जवान और स्थानीय पुलिस प्रशासन संयुक्त रूप से अपना कॉरडिनेशन कर इन क्षेत्रों में दिन रात गश्ती करते देखे जा रहे है। फिलहाल नेपाल से भारतीय क्षेत्र में तथा भारत से नेपाली क्षेत्र में आने जाने वालों पर प्रशासन की पैनी नजर है। बिना सत्यापन के किसी को भी आने- जाने की अनुमति दी जा रही है।
एसएसबी के साथ संयुक्त गश्ती करने की बावत लौकही थानाध्यक्ष रौशन कुमार कहते है कि वरीय अधिकारियों से मिले निर्देश के आलोक में यह अभियान जलाया जा रहा है। ललमनियां, लौकहा, अरनामा, थरूआही, करियौत, अंधरामठ और नेउर सीमा पर अभी अधिक निगराणी प्रशासन द्वारा की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।