तुर्की से आयातित सभी सामान का बहिष्कार करने का लिया निर्णय
कतरास, प्रतिनिधि।कतरास, प्रतिनिधि।कतरास, प्रतिनिधि।कतरास, प्रतिनिधि।कतरास, प्रतिनिधि।कतरास, प्रतिनिधि।कतरास, प्रतिनिधि।कतरास, प्रतिनिधि।कतरास, प्रतिनि

कतरास, प्रतिनिधि। कतरास रेलवे स्टेशन पर एक संस्था वतन के नाम के सदस्यों ने शुक्रवार को ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर भारतीय सेना को सादर नमन किया एवं भारत माता की जय के नारे लगाए। एक संस्था वतन के नाम के एक सदस्य अनिल कुमार जैन ने कहा कि नमक हराम देश तुर्की का बहिष्कार होना चाहिए। ध्यान रहे विगत कुछ वर्षों पूर्व जब तुर्की में विनाशकारी भूकंप आया था तो सर्वप्रथम भारत ने ही सहायता के रूप मे दवाई राशन डॉक्टर एवं सभी जरूरतमंद सामान बिना धर्म मजहब देखे भेजा था, लेकिन तुर्की ने ऑपरेशन सिंदूर के वक्त अपने अहसान को भूलकर भारत के दुश्मन देश पाकिस्तान का साथ दिया।
एक संस्था वतन के नाम के सभी सदस्यों ने एकमत होकर तुर्की से आयातित सभी सामान का बहिष्कार करने का निर्णय लिया। कार्यक्रम में अनिल कुमार जैन, विनायक गुप्ता, शिव गुप्ता, रामू चौधरी, राजाराम यादव, जगदीश राठौड़, बबलू भगत, गोबिंद मोदी, निलेश जोशी, महेंद्र ठाकुर, मिथलेश ठाकुर, राजू चौधरी, कल्लू उरांव, बिल्लू खंडेलवाल, कैलाश अग्रवाल, रंजित गुप्ता, नीरज गुप्ता, रविकांत गुप्ता, मनोज गुप्ता, संजय गुप्ता, राजेश गुप्ता, विजय गुप्ता, रंजित साव आदि उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।