मकान मालिक को जान से मारने की धमकी
बहादराबाद क्षेत्र की एकता बिहार कॉलोनी में पूर्व किरायेदार दीपक बिष्ट और मकान मालिक भगवान सिंह रावत के बीच पैसे के लेन-देन को लेकर विवाद हुआ। दीपक ने शराब के नशे में जान से मारने की धमकी दी और हमला...

बहादराबाद क्षेत्र की एकता बिहार कॉलोनी में पूर्व किरायेदार का मकान मालिक के साथ पैसों के लेनदेन को विवाद हो गया। आरोप है कि शराब के नशे में जान से मारने की धमकी देते हुए डंडा लेकर हमला करने की कोशिश की गई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक एकता बिहार कॉलोनी, रानीपुर निवासी भगवान सिंह रावत ने शिकायत देकर बताया कि दीपक बिष्ट वर्ष 2013 से उनके मकान में किरायेदार था, जो वर्ष 2022 में मकान खाली कर चला गया। लेकिन उसके ऊपर अब भी पुराना किराया और अन्य लेन-देन बकाया है।
इसके अलावा एक मेडिकल स्टोर से उसने मकान मालिक के नाम पर 18000 की दवाइयां उधार लीं। जिनका भुगतान आज तक नहीं किया। आरोप है कि भगवान सिंह पिछले तीन वर्षों से दीपक से पैसे मांग रहे हैं, लेकिन हर बार टाल-मटोल की जा रही थी। घटना 13 मई शाम की है, जब दीपक ने आते ही गाली-गलौज शुरू कर दी और कुछ देर बाद अपनी पत्नी दीक्षा बिष्ट को भी मौके पर बुला लिया। दोनों ने मिलकर अभद्र भाषा का प्रयोग किया और जान से मारने की धमकी दी। इंस्पेक्टर कमल मोहन भंडारी ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।