परसा सीओ ने गंडक दियारा का किया निरीक्षण
गंडक दियारा क्षेत्र के तटीय इलाकों का निरीक्षण सीओ अनुज कुमार ने किया। उन्होंने परसौना, बलिगांव पंचायत और बलहा के स्लुइस गेट का जायजा लिया। तटीय इलाकों को मजबूत करने के लिए कार्यों को समय पूर्व पूरा...

परसा,एक संवाददाता। बाढ़ पूर्व तैयारी को लेकर गंडक दियारा क्षेत्र के तटीय इलाकों का निरीक्षण सीओ अनुज कुमार ने रविवार की शाम किया। इस दौरान उन्होंने परसौना व बलिगांव पंचायत अंतर्गत आने वाले तटीय इलाकों एवं बलहा के स्लुइस गेट का भी निरीक्षण किया। गंडक नदी के तटबंध क्षेत्र पर चल रहे पैकिंग कार्य का भी जायजा लिया। तटीय इलाकों को मजबूत करने के उद्देश्य से संवेदक द्वारा किए जा रहे कार्य को समय पूर्व पूर्ण करने का निर्देश दिया। उन्होंने बताया कि दियारा क्षेत्र के तटीय इलाकों एवं पानी के दबाव वाले क्षेत्रों पर विशेष नजर रखी गई है एवं समय पूर्व सभी तैयारियां पूरी करने को लेकर लगातार मॉनीटरिंग भी जारी रखी जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।