बढ़ती घटनाओं के बीच खराब पड़े सीसीटीवी कैमरों की जांच शुरू
बढ़ती घटनाओं के बीच खराब पड़े सीसीटीवी कैमरों की जांच शुरू
लखीसराय, एक प्रतिनिधि। शहर में हाल के दिनों में हो रही आपराधिक घटनाओं को देखते हुए जिला प्रशासन सतर्क हो गया है। सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के उद्देश्य से शहर भर में लगाए गए सीसीटीवी कैमरों की स्थिति की जांच रविवार से शुरू कर दी गई है। जानकारी के अनुसार शहर में लगाए गए कई तीसरी आंख यानी सीसीटीवी कैमरे लंबे समय से खराब पड हैं, जिससे अपराधियों पर निगरानी रखना मुश्किल हो गया है। एसपी अजय कुमार ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए तकनीकी टीम और विद्युत विभाग के कर्मियों को सभी कैमरों की समुचित जांच और मरम्मत का निर्देश दिया है।
उनके आदेश के बाद शहर के अलग-अलग हिस्सों में टीमों ने पहुंचकर कैमरों की तकनीकी जांच शुरू कर दी है। जांच के दौरान न केवल कैमरों की कार्यप्रणाली को देखा जा रहा है, बल्कि बिजली आपूर्ति, वायरिंग और नेटवर्क कनेक्टिविटी जैसी जरूरी चीजों की भी बारीकी से समीक्षा की जा रही है। जिले में फिलहाल एक दर्जन से अधिक सीसीटीवी कैमरा खराब पाया गया हैं, जिन्हें जल्द से जल्द दुरुस्त करने का निर्देश दिया गया है। अधिकारियों का मानना है कि ये कैमरे अपराध नियंत्रण में बेहद अहम भूमिका निभाते हैं और इनकी मदद से घटनाओं की रियल टाइम मॉनिटरिंग की जा सकती है। एसपी अजय कुमार ने बताया कि सभी कैमरों की स्थिति की रिपोर्ट तैयार कर जल्द ही इसे उच्च अधिकारियों को सौंपा जाएगा। साथ ही, जो कैमरे तकनीकी रूप से पूरी तरह से बंद हो चुके हैं, उन्हें बदलने की प्रक्रिया भी शुरू की जाएगी। प्रशासन ने आम जनता से भी अपील की है कि वे सुरक्षा व्यवस्था में सहयोग करें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस को दें। आने वाले दिनों में लखीसराय शहर में सुरक्षा के और पुख्ता इंतजाम किए जाने की योजना है, जिसमें हाई-डेफिनिशन कैमरा, सेंसर आधारित निगरानी और कंट्रोल रूम को आधुनिक बनाने की दिशा में कदम उठाए जाएंगे। एसपी ने कहा कि इस कदम से उम्मीद की जा रही है कि शहर में कानून व्यवस्था बेहतर होगी और अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाया जा सकेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।