Operation Sindoor Success Celebrated with Bharat Shaurya Tiranga Yatra in Mahuli महुली में निकाली गई भारत शौर्य तिरंगा यात्रा, Santkabir-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSantkabir-nagar NewsOperation Sindoor Success Celebrated with Bharat Shaurya Tiranga Yatra in Mahuli

महुली में निकाली गई भारत शौर्य तिरंगा यात्रा

Santkabir-nagar News - नाथनगर, हिन्दुस्तान संवाद। आपरेशन सिंदूर की सफलता की खुशी में रविवार को महुली कस्बा

Newswrap हिन्दुस्तान, संतकबीरनगरMon, 19 May 2025 04:02 AM
share Share
Follow Us on
महुली में निकाली गई भारत शौर्य तिरंगा यात्रा

नाथनगर, हिन्दुस्तान संवाद। आपरेशन सिंदूर की सफलता की खुशी में रविवार को महुली कस्बा में मंडल अध्यक्ष संतलाल मौर्य के नेतृत्व और क्षेत्रीय विधायक गणेश चौहान की मौजूदगी में भारत शौर्य तिरंगा यात्रा निकाली गई। जिसमें काफी संख्या में कार्यकर्ताओं के अलावा ग्रामीणों ने हिस्सा लिया। विधायक गणेश चौहान ने कहा कि पहलगाम में हुई आतंकी घटना का जवाब देते हुए भारत ने पाकिस्तान को सबक सिखा दिया। आपरेशन सिंदूर की सफलता से हर भारतीय का सिर गर्व से ऊंचा हुआ है। इसी की खुशी में आज महुली में भारत शौर्य तिरंगा यात्रा निकाली गई। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने सेना को खुली छूट दी जिसका परिणाम रहा कि पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया गया।

पाकिस्तान अब इस तरह की घटना करने की सोच भी नहीं सकता है। उसे जवाब देने के लिए भारतीय सेना हरदम तैयार रहेगी। इस यात्रा में बुद्धिसागर पांडेय, अंकित शर्मा, मनमोहन चतुर्वेदी, प्रधान प्रतिनिधि मोहम्मद शहीम, संदीप उपाध्याय, पवन पांडेय, ओंकारनाथ मद्धशिया, शिवशंकर विश्वकर्मा, हिमांशु दुबे, विशाल चतुर्वेदी, राजू बाबा, संजय जायसवाल, इरशाद नेता, निशांत दुबे, सर्वेश मिश्रा, मुकेश कन्नौजिया, राज शेखर शर्मा, सूरज शर्मा, प्रभु मौर्या, सुरेन्द्र कुमार, योगेंद्र मिश्रा उर्फ योगी मिश्रा आदि शामिल रहे। तिरंगा यात्रा में भीड़ बढ़ जाने के कारण थाना प्रभारी रजनीश राय, एसआई सोमनाथ मिश्रा, सत्येन्द्र यादव आदि फोर्स के साथ सुरक्षा का जिम्मा संभाल रहे थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।