जुबिलेंट रॉयल वन की टीम ने जुबिलेंट वॉरियर को सात विकेट से दी शिकस्त
Amroha News - गजरौला, संवाददाता। जुबिलेंट प्रीमियर लीग-2025 में जुबिलेंट रॉयल वन की टीम ने जुबिलेंट वॉरियर की टीम को सात विकेट से पराजित कर मैच जीत लिया। विजेता टी

जुबिलेंट प्रीमियर लीग-2025 में जुबिलेंट रॉयल वन की टीम ने जुबिलेंट वॉरियर की टीम को सात विकेट से पराजित कर मैच जीत लिया। विजेता टीम के खिलाड़ी विकास को मैन ऑफ द मैच की ट्राफी दी गई। रविवार की सुबह साढ़े आठ बजे सादुल्लापुर मार्ग पर स्थित जुबिलेंट की सैकिंड कालोनी के खेल मैदान में जेपीएल-2025 में जुबिलेंट रॉयल वन और जुबिलेंट वॉरियर की टीमें मैदान में उतरीं। टॉस हारने के बावजूद जुबिलेंट वॉरियर की टीम ने पहले बल्लेबाजी की। यह टीम निर्धारित 15 ओवरों में नौ विकेट गंवाकर 102 रनों पर ही सिमट गई। इस टीम के खिलाड़ी अरुण कुशवाह ने सर्वाधिक 27 एवं अमनदीप ने 22 रन बनाए।
जीत का लक्ष्य लेकर मैदान में उतरी जुबिलेंट रॉयल वन की टीम के खिलाड़ी अपनी कुशल बल्लेबाजी की बदौलत आते ही मैदान में छा गए। इस टीम ने महज 12.05 ओवर में 105 रन बना लिए। हालांकि इस टीम के तीन खिलाड़ी आउट हो गए लेकिन टीम ने सात विकेट से जुबिलेंट वॉरियर की टीम को हराकर विजयश्री हासिल कर ली। इस टीम ने ऋतिक विश्नोई ने सर्वाधिक 29 रनों का स्कोर खड़ा किया। राजू ने 28 रनों का योगदान दिया। विकास ने 16 रन बनाकर दूसरी टीम के चार विकेट चटकाए। उन्हें बिजनौर से आए वरिष्ठ खिलाड़ी विपिन चौहान ने मैन ऑफ द मैच की ट्राफी प्रदान की। मैच के एंपायर विष्णु राणा एवं सुमित तथा स्कोरर सनी प्रताप सिंह रहे। इसस पूर्व जुबिलेंट इंग्रेविया लिमिटेड में साइड हेड विनोद झा एवं निदेशक जनसंपर्क सुनील दीक्षित ने खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त किया। इस मौके पर जुबिलेंट में सुरक्षा एवं प्रशासन विभाग के प्रमुख सतेंद्र कुमार चौधरी के साथ ही मैदान एवं मैच प्रबंधन समिति के सुनील तिवारी, रविंद्र देवल, पंकज चौधरी, संजय सिंह, राजीव त्रिपाठी आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।