कल से खुल रहा Victory Electric Vehicles IPO, जानें क्या चल रहा GMP
Victory Electric Vehicles SME IPO: विक्ट्री इलेक्ट्रिक व्हीकल्स आईपीओ कल यानी 20 मई से ओपन हो रहा है। कंपनी के आईपीओ का इश्यू प्राइस 72 रुपये प्रति शेयर निर्धारित किया गया है। इस आईपीओ के लिए कंपनी ने 1600 शेयरों का एक लॉट बनाया है।

Victory Electric Vehicles SME IPO: शेयर बाजार में इस हफ्ते काफी हलचल रहेगी। जहां एक तरफ 5 कंपनियों का आईपीओ ओपन हो रहा है। तो वहीं, 2 कंपनियों की लिस्टिंग भी प्रस्तावित है। जिन कंपनियों का आईपीओ इस हफ्ते खुलेगा उसमें विक्ट्री इलेक्ट्रिक व्हीकल्स भी है। विक्ट्री इलेक्ट्रिक व्हीकल्स आईपीओ कल यानी 20 मई से ओपन हो रहा है। कंपनी के आईपीओ का इश्यू प्राइस 72 रुपये प्रति शेयर निर्धारित किया गया है। इस आईपीओ के लिए कंपनी ने 1600 शेयरों का एक लॉट बनाया है। जिसकी वजह से निवेशकों को 1,15,200 रुपये का दांव लगाना होगा। ग्रे मार्केट में इस आईपीओ का प्रदर्शन अच्छा नहीं है। आइए डीटेल्स में जानते हैं इसके विषय में -
विक्ट्री इलेक्ट्रिक व्हीकल्स आईपीओ का साइज 40.66 करोड़ रुपये का है। कंपनी इश्यू के जरिए 56.47 लाख फ्रेश शेयर जारी करेगी। यह आईपीओ पूरी तरह से फ्रेश शेयरों पर आधारित है।
क्या चल रहा है जीएमपी? (Victory Electric Vehicles SME IPO GMP Today)
इंवेस्टर्स गेन की रिपोर्ट के अनुसार ग्रे मार्केट में यह आईपीओ अभी जीरो रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है। कंपनी के जीएमपी में बीते कई दिनों से कोई हलचल नहीं है। ऐसे में देखना होगा कि निवेशकों की तरफ से कैसा रिस्पॉन्स मिलता है। बाजार के बदले माहौल के बीच इस हफ्ते कई कंपनियों का आईपीओ खुल रहा है।
Corpwis Advisors Private Limited को बुक रनिंग लीड मैनेजर नियुक्त किया गया है। वहीं, Maashitla Securities Private Limited को रजिस्ट्रार नियुक्त किया गया है। इश्यू का 50 प्रतिशत हिस्सा रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व रहेगा। वहीं, बाकि बचा 50 प्रतिशत हिस्सा अन्य के लिए आरक्षित रहेगा।
(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें। ग्रे मार्केट में उतार और चढ़ाव जारी रहता है। लाइव हिन्दुस्तान जीएमपी के आधार पर निवेश करने की सलाह नहीं देता है)