Palak Tiwari Got Angry Pakistani critic makes fun of her rumoured boyfriend Ibrahim Ali Khan nose पाकिस्तानी क्रिटिक ने उड़ाया इब्राहिम का मजाक, तो फूटा पलक का गुस्सा, कहा- 'सेलिब्रिटी को कोसना...', Bollywood Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडPalak Tiwari Got Angry Pakistani critic makes fun of her rumoured boyfriend Ibrahim Ali Khan nose

पाकिस्तानी क्रिटिक ने उड़ाया इब्राहिम का मजाक, तो फूटा पलक का गुस्सा, कहा- 'सेलिब्रिटी को कोसना...'

बीते दिनों एक पाकिस्तानी क्रिटिक ने इब्राहिम की पहली फिल्म नादानियां का मजाक उड़ाया था। यहीं उसने इब्राहिम की नाक पर भी कमेंट किया। वहीं, अब पलक तिवारी ने उस पाकिस्तानी क्रिटिक को खूब खरी खोटी सुनाई।

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानMon, 19 May 2025 03:06 PM
share Share
Follow Us on
पाकिस्तानी क्रिटिक ने उड़ाया इब्राहिम का मजाक, तो फूटा पलक का गुस्सा, कहा- 'सेलिब्रिटी को कोसना...'

एक्ट्रेस श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी अपनी मां की तरह ही इंडस्ट्री में अपना नाम कमा रही हैं। पलक ने बेहद ही कम वक्त में अपनी एक खास पहचान बनाई है। पलक प्रोफेशनल लाइफ के साथ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी खूब सुर्खियां बटोरती हैं। पलक काफी वक्त से सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान के डेटिंग रूमर्स को भी लेकर खबरों में बनी हुई हैं। दोनों को अक्सर एक साथ स्पॉट किया जाता है। ऐसे में बीते दिनों एक पाकिस्तानी क्रिटिक ने इब्राहिम की पहली फिल्म नादानियां का मजाक उड़ाया था। यहीं उसने इब्राहिम की नाक पर भी कमेंट किया। वहीं, अब पलक तिवारी ने उस पाकिस्तानी क्रिटिक को खूब खरी खोटी सुनाई।

आम तौर पर पब्लिक फिगर्स के लिए नफरत है

पलक तिवारी हाल ही में नयनदीप रक्षित के पॉडकास्ट पर पहुंची थीं। इस दौरान एक्ट्रेस ने प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ के सवालों के खुलकर जवाब दिए। ऐसे में पलक ने पाकिस्तानी क्रिटिक तमूर इकबाल की आलोचना करते हुए उन्हें करारा जवाब दिया। पलक ने इंटरव्यू के दौरान कहा, 'अगर कोई एक चीज है जो फेमस सेलिब्रिटी से ज्यादा बिकती है, तो वह है सेलिब्रिटी को कोसना यानी उनकी आलोचना, और उसके ऊपर, हम अभी ऐसे समय में हैं, जहां आम तौर पर पब्लिक फिगर्स के लिए नफरत है। यह बेशर्म चीज है। वैसे ट्रोलिंग हमेशा से रही है लेकिन ये कभी इस लेवल तक नहीं थी।'

रूप-रंग के लिए शर्मिंदा करना

उन्होंने आगे कहा, 'आप सबसे पहले हमारे लुक्स पर ध्यान देते हैं, फिर, जब कोई व्यक्ति अपने लुक्स के साथ कुछ करता है और उसे बदलवाता है और कोई ब्यूटी ट्रीटमेंट लेता है, तो आप कहते हैं, 'आप ऐसा क्यों करोगे? आप एक गलत उदाहरण पेश कर रहे हो।' पहले किसी व्यक्ति को उसके रूप-रंग के लिए शर्मिंदा करना और फिर, जब वे उसे ठीक करता है तो आप उन्हें नफरत के आगे झुकने के लिए कोसते हैं?'

ये भी पढ़ें:‘बिग बॉस 18’ विनर करण वीर मेहरा ने मेंटेनेंस कर्मचारी को दिया खास तोहफा

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।