Massive Turnout for Rudra Chandi Mahayagya in Kuti Rangenia Village कुटी मे यज्ञ परिक्रमा के लिए उमड़ रही श्रद्धालुओ की भीड़, Chatra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsChatra NewsMassive Turnout for Rudra Chandi Mahayagya in Kuti Rangenia Village

कुटी मे यज्ञ परिक्रमा के लिए उमड़ रही श्रद्धालुओ की भीड़

सिमरिया के कुट्टी रंगेनिया गांव में आयोजित सात दिवसीय रुद्रचंडी महायज्ञ में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है। लोग 12 घंटे का संकल्प लेकर परिक्रमा कर रहे हैं। यज्ञ में प्रवचन, लंगर और मनोरंजन की...

Newswrap हिन्दुस्तान, चतराMon, 19 May 2025 06:46 PM
share Share
Follow Us on
कुटी मे यज्ञ परिक्रमा के लिए उमड़ रही श्रद्धालुओ की भीड़

सिमरिया, निज प्रतिनिधि। प्रखण्ड के कुट्टी रंगेनिया गांव में आयोजित सात दिवसीय रुद्रचंडी महायज्ञ के परिक्रमा देने के लिए श्रद्धालुओ की भीड़ उमड़ रही है। चिलचिलाती धुप के बाद भी लोगो की भीड़ कम नही हो रही है। कई लोग 12-12 घंटे का संकल्प लेकर परिक्रमा कर रहे है। यज्ञ मे चतरा और लातेहार जिला के दर्जनो गांव के लोग शामिल होकर प्रवचन का श्रवण कर रहे है। यज्ञ समिति निंबू- पानी के साथ लंगर चला रही है। जिससे दूर दराज से आने वाले श्रद्धालुओं को काफी लाभ मिल रहा है। यज्ञ मैदान में खेल आदि मनोरंजन की व्यवस्था होने के कारण युवा और बच्चे भी काफी आकर्षित हो रहे हैं।

श्रद्धालु यज्ञ मंडप की परिक्रमा करने के बाद अखंड हरि कीर्तन में भी शामिल होकर राम नाम का रट लगा रहे हैं। यज्ञ समिति अध्यक्ष रामलाल उरांव,मिथलेश सिंह व मीडिया प्रभारी राजेश साहू ने बताया की यज्ञ 14 मई से लेकर 20 मई तक चलेगा। यज्ञ में अयोध्या, बनारस से प्रवचन के लिए आये वक्ताओ की प्रवचन सुनने के लिए दुर दुर से लोग पहुंच रहे है। इसके अलावे सांध्यकालीन भजन कीर्तन प्रवचन, कृष्णलीला और रामलीला देखने के लिए लोग सुबह से देर रात तक यज्ञस्थल पर जमे रहते है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।