सीबीएसई बोर्ड परीक्षा के मेधावियों का हुआ सम्मान
Agra News - आगरा के शान्ति निकेतन पब्लिक स्कूल में सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों का सम्मान किया गया। 65 छात्रों को 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने पर प्रशस्ति पत्र दिए गए। इसके...

आगरा। शान्ति निकेतन पब्लिक स्कूल, तेहरा में बोर्ड परीक्षा के मेधावियों का सम्मान किया गया। सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले छात्रों को सम्मानित किया गया। संस्थान के सचिव वीके गुप्ता ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने बोर्ड परीक्षा परिणाम में 80 प्रतिशत से अधिक प्राप्त करने वाले 65 छात्रों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। निदेशक डॉ. अभिषेक कुमार गुप्ता कहा कि ऐसे ही बच्चे हमारे भारत के उज्ज्वल भविष्य हैं। प्रधानाचार्य रंजना मिश्रा ने बताया कि 85 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्रों को उच्च शिक्षा हेतु 11 हजार रुपए स्कॉलरशिप के रूप में दिए गए।
स्कॉलरशिप रानी, अरूण, अभिमन्यु यादव, नंदिनी गर्ग, अदिति सिंह, अंजली गौतम, देवांश गर्ग, पल्लवी तोमर, दीप्ती सिंघल को मिले
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।