Bhagalpur Municipality Launches Anti-Encroachment Drive to Clear Streets and Combat Plastic Use निगम का अतिक्रमण हटाओ अभियान जारी, प्रतिबंधित प्लास्टिक पर भी कार्रवाई, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsBhagalpur Municipality Launches Anti-Encroachment Drive to Clear Streets and Combat Plastic Use

निगम का अतिक्रमण हटाओ अभियान जारी, प्रतिबंधित प्लास्टिक पर भी कार्रवाई

प्रतिबंधित प्लास्टिक मिलने पर 41 सौ रुपये जुर्माना वसूला स्टेशन चौक से शुरू हुआ अभियान

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरTue, 20 May 2025 02:21 AM
share Share
Follow Us on
निगम का अतिक्रमण हटाओ अभियान जारी, प्रतिबंधित प्लास्टिक पर भी कार्रवाई

भागलपुर, वरीय संवाददाता। शहर की सड़कों को अतिक्रमण मुक्त कराने के उद्देश्य से भागलपुर नगर निगम प्रशासन ने सोमवार को व्यापक अभियान चलाया। अतिक्रमण दस्ते के प्रभारी जयप्रकाश यादव के नेतृत्व में यह कार्रवाई भागलपुर स्टेशन चौक से शुरू हुई, जहां सड़क किनारे बैठे फुटकर विक्रेताओं को हटाया गया। इसके बाद, निगम का दस्ता सैंडिस कंपाउंड के आसपास पहुंचा, जहां फल व सब्जी विक्रेताओं को नाले से पीछे हटकर अपनी दुकानें लगाने की हिदायत दी गई। अधिकारियों ने स्पष्ट रूप से चेतावनी दी कि यदि कोई भी विक्रेता नाले को पार कर सड़क की ओर डलिया या अन्य सामग्री रखकर बिक्री करता पाया गया, तो उसकी सामग्री जब्त कर ली जाएगी।

अतिक्रमण हटाओ अभियान तिलकामांझी बस डिपो मार्ग और जीरोमाइल तक भी चलाया गया, जहां सड़क किनारे अवैध रूप से दुकान लगाने वाले फुटकर विक्रेताओं को हटाया गया। इस दौरान निगम के दस्ते ने अतिक्रमणकारियों से कुल 6100 रुपये की जुर्माना राशि भी वसूल की। अतिक्रमण के साथ-साथ, नगर निगम ने प्रतिबंधित प्लास्टिक कैरीबैग के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की। इस अभियान के दौरान बड़ी मात्रा में प्रतिबंधित प्लास्टिक कैरीबैग जब्त किए गए और उल्लंघन करने वाले दुकानदारों से 4100 रुपये का अतिरिक्त जुर्माना वसूला गया। अतिक्रमण दस्ता प्रभारी जयप्रकाश यादव ने बताया कि यह अभियान शहर को साफ-सुथरा और यातायात के लिए सुगम बनाने के उद्देश्य से चलाया जा रहा है और यह आगे भी जारी रहेगा। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि वे सड़कों पर अतिक्रमण न करें और प्रतिबंधित प्लास्टिक का उपयोग न करें, ताकि शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाए रखने में सहयोग मिल सके।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।