government doctor was making porn videos his wife exposed him evidence handed over to police सरकारी डॉक्टर बना रहा था पोर्न वीडियो, पत्नी ने लगाए सनसनीखेज आरोप; एक्शन में आई पुलिस, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP Newsgovernment doctor was making porn videos his wife exposed him evidence handed over to police

सरकारी डॉक्टर बना रहा था पोर्न वीडियो, पत्नी ने लगाए सनसनीखेज आरोप; एक्शन में आई पुलिस

महिला ने पुलिस को बताया कि उसके पति संतकबीरनगर में डॉक्टर हैं। पहले वह उनके साथ सरकारी आवास में रहती थीं। कुछ समय पहले डाॅक्टर ने उन्हें जबरन गोरखपुर में स्थित मेरे आवास पर पहुंचा दिया। पता करने के बाद पता चला कि वह एक लड़के को आवास पर लाकर पोर्न वीडियो बनाते हैं।

Ajay Singh संवाददाता, संतकबीरनगरTue, 20 May 2025 08:24 AM
share Share
Follow Us on
सरकारी डॉक्टर बना रहा था पोर्न वीडियो, पत्नी ने लगाए सनसनीखेज आरोप; एक्शन में आई पुलिस

यूपी के संतकबीरनगर के एक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) और जेल अस्पताल के अधीक्षक डॉ. वरुणेश दूबे पर उनकी पत्नी ने एक लड़के के साथ पोर्न फिल्म बनाने और उसे पोर्न साइट पर बेचने का आरोप लगाया है। महिला ने पुलिस और अधिकारियों को कई साक्ष्य भी उपलब्ध कराए हैं। पत्नी ने विरोध करने पर मारने-पीटने का भी आरोप लगाया है। पत्नी का दावा है कि डॉक्टर के घर के अंदर कई राज छिपे हैं पुलिस ने सोमवार की शाम मुकदमा दर्ज किया। उधर, डॉक्टर ने पत्नी से विवाद का पुराना वीडियो जारी किया है। डाक्टर से संपर्क की कोशिश की गई तो वह आवास पर मौजूद नहीं थे और उनका मोबाइल नंबर बंद मिला। देर रात पुलिस ने डॉक्टर के कमरे का ताला तोड़ जांच शुरू कर दी।

सिम्पी पांडेय ने पुलिस को बताया है कि उसके पति डॉ. वरुणेश दूबे जिले में चिकित्सक हैं। पहले वह उनके साथ सरकारी आवास में रहती थी। कुछ समय पहले डाॅक्टर ने उसे जबरन गोरखपुर में स्थित मेरे आवास पर पहुंचा दिया। जब यहां आने को बोलती थी तो मेरे साथ मारपीट करते थे। पता करने के बाद पता चला कि मेरे पति एक लड़के को आवास पर लाकर पोर्न वीडियो बनाते हैं। उसे पोर्न साइट पर अपलोड करके पैसा भी कमाते हैं। पीड़िता ने बताया कि उसे जब यह जानकारी हुई तो उसने इसका विरोध किया। जिससे आक्रोशित होकर पति ने मारा-पीटा भी। जब वह जिले में स्थित सरकारी आवास पर पहुंची तो वहां पर ताला बंद करा दिया गया। पीड़िता ने बताया कि आवास की तलाशी ली जाए तो सभी साक्ष्य और कुकृत्य सामने आ जाएगा।

ये भी पढ़ें:UP Weather: बदला मौसम, गिरेगा पारा गर्मी से मिलेगी राहत; 5 दिन बारिश के आसार

पत्नी का दावा, डॉक्टर के आवास के भीतर छिपे हैं राज, जांच शुरू

लड़के के साथ पोर्न वीडियो बनाकर इंटरनेट पर अपलोड करने के आरोप में घिरे जिला कारागार अस्पताल व सीएचसी खलीलाबाद के अधीक्षक डॉ. वरुणेश दूबे की पत्नी शिम्पी पांडेय उनके सरकारी आवास के बाहर ही जमा हैं। अपने परिवार के साथ आवास की रखवाली कर रही शिम्पी प्रशासन से ताला खुलवाने की जिद पर अड़ी रहीं। उनका दावा है कि आवास के भीतर ही चिकित्सक के सभी राज छिपे हैं। यदि ताला खोलकर पुलिस सभी साक्ष्य संकलित नहीं करेगी तो चिकित्सक उसे हटाने में सफल हो जाएंगे। पीड़ित पत्नी ने जिलाधिकारी से मिलकर भी शिकायत की। डीएम ने मामले में सीएमओ को भी जांच सौपी है। वहीं पुलिस ने केस दर्ज करने के बाद अपने स्तर से कार्रवाई शुरू कर दी है।

आरोपी चिकित्सक की पत्नी अपने परिजनों के साथ रविवार को ही जिले में पहुंच गईं। पहले सरकारी आवास पर पहुंची जहां ताला बंद मिला, उसके बाद उन्होंने कोतवाली पहुंचकर तहरीर दी। पुलिस से केस दर्ज करने के साथ ही आवास का ताला खुलवाने की मांग किया। इसके बाद से ही आवास के बाहर ही अपने परिवार के सदस्यों के साथ वह जमी हुई हैं। सोमवार को जिलाधिकारी से मिलकर उन्हें पूरे प्रकरण की जानकारी दी और कार्रवाई की मांग की। डीएम आलोक कुमार ने सीएमओ को बुलाकर उन्हें प्रकरण की जांच करने के निर्देश दिए। इसके बाद पीड़ित पत्नी फिर चिकित्सक के सरकारी आवास के बाहर पहुंच गई। इस बीच पूरे दिन परिवार के सदस्य कोतवाली और आवास के बीच चक्कर लगाते रहे। आवास के बाहर बैठी शिम्पी का दावा है कि आवास का ताला खुलेगा तो चिकित्सक के सभी कुकृत्य सामने आ जाएंगे। लैपटॉप में भी बहुत से राज हैं। अब तक कितने पोर्न वीडियो अपलोड किए गए हैं इन सबका डाटा मिल सकता है। इसके अलावा तमाम अश्लील वस्तुएं भी बरामद हो सकती है। उन्होंने कहा कि यदि वे लोग आवास से हटे तो यहां से सभी साक्ष्य गायब हो सकते हैं।

ये भी पढ़ें:ऐसा भी क्या मोह? बंदी के 2 साल बाद भी RBI नहीं पहुंचे 3.13 करोड़ गुलाबी नोट

कई अश्लील वीडियो और फोटो वायरल

चिकित्सक पर पत्नी द्वारा आरोप लगाए जाने के बाद से ही तमाम अश्लील फोटो और वीडियो भी सामने आए हैं। इनकी पुष्टि हिन्दुस्तान नहीं करता है। लेकिन लोगों का दावा है कि ये सभी उक्त चिकित्सक के ही हैं। पोर्न वीडियो में महिला के अश्लील ड्रेस में दो व्यक्ति दिख रहे हैं। दोनों महिलाओं के कृत्रिम अंग का भी प्रयोग किए हैं। कुछ वीडियो काफी ज्यादा अश्लील हैं। हालांकि वीडियो के अनुसार दोनों के पुरुष होने की पुष्टि हो रही है। साथ ही वीडियो लाइव सूट होते भी दिख रहा है। इसमें पुरुष के कृतिम अंग के साथ ही लैपटॉप सहित अन्य सामग्री भी साफ नजर आ रही है।

जिले में रही पोर्न वीडियो की चर्चा

चिकित्सक पर पोर्न वीडियो बनाने का आरोप लगने के बाद से जिले में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया। स्वास्थ्य विभाग में तो इसकी सबसे अधिक चर्चा रही। लोग तरह-तरह के कयास लगा रहे थे। कुछ लोग तो खुद ही शर्मिन्दा महसूस कर रहे थे। जिला अस्पताल, सीएचसी खलीलाबाद के साथ ही सभी सरकारी कार्यालयों में इसकी ही चर्चा रही।

चिकित्सक ने जारी किया खुद की पिटाई का वीडियो

पत्नी द्वारा लड़के के साथ पोर्न वीडियो बनाने और उसे इंटरनेट के जरिए बेचने का आरोप लगने के बाद हिन्दुस्तान टीम ने आरोपी चिकित्सक वरुणेश दूबे से सम्पर्क करने का प्रयास किया। लेकिन बात नहीं हो सकी। लेकिन उन्होंने हिन्दुस्तान को 6 मिनट 35 सेकेंड का एक सीसीटीवी फुटेज जरूर शेयर किया। वीडियो 18 मई 2025 के सुबह 9 बजकर 48 मिनट का है। इसमें चिकित्सक वरुणेश दूबे की बेरहमी से पिटाई करते दो व्यक्ति दिख रहे हैं। सीढ़ियों से घसीटते नीचे ले आते हैं और वहां भी जमकर पिटाई करते साफ नजर आ रहे हैं। बाद में कुछ लोग भी बीच-बचाव में पहुंचते हैं।

क्या बोली पुलिस

एएसपी सुशील कुमार सिंह ने कहा कि महिला की तहरीर पर पति के खिलाफ सार्वजनिक स्थल पर अश्लील कृत्य करने और मारपीट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। साक्ष्य संग्रह के लिए आगे की कार्रवाई की जा रही है।

लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करे| पाएं Lucknow news , Prayagraj News , Varanasi News , Gorakhpur News , Kanpur News , Aligarh News से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में |