Engineer s Challenges Intensify as Ministerial Staff Union Begins Strike अब लोनिवि के एक्सईएन के खिलाफ कर्मचारियों ने खोला मोर्चा, Sambhal Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSambhal NewsEngineer s Challenges Intensify as Ministerial Staff Union Begins Strike

अब लोनिवि के एक्सईएन के खिलाफ कर्मचारियों ने खोला मोर्चा

Sambhal News - मुरादाबाद। लोक निर्माण विभाग प्रांतीय खंड के अधिशासी अभियंता कुलदीप संत की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। अब मिनिस्टीरियल कर्मचारी संघ ने क

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलTue, 20 May 2025 01:28 PM
share Share
Follow Us on
अब लोनिवि के एक्सईएन के खिलाफ कर्मचारियों ने खोला मोर्चा

लोक निर्माण विभाग प्रांतीय खंड के अधिशासी अभियंता कुलदीप संत की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। अब मिनिस्टीरियल कर्मचारी संघ ने कार्य बहिष्कार शुरू कर दिया है। मंगलवार को संगठन के खंडीय अध्यक्ष अरुण प्रताप सिंह, सोहेब यूनुस, गौरव कुमार, संतोष कुमार, मोहम्मद याकूब, रोहित कुमार, विपिन कुमार ने कार्य बहिष्कार की अगुवाई की। कर्मचारी नेता मोहम्मद याकूब ने बताया कि हमारी मांग है कि अधिशासी अभियंता का यहां से तबादला कर दिया जाए, क्योंकि उनके नेतृत्व में हम काम नहीं कर सकते। कर्मचारी नेता ने बताया कि दूसरी मांग हमारी यह है कि अगर इनका तबादला नहीं होता तो सभी 28 पटल सहायकों का समायोजन किसी दूसरे खंड में कर दिया जाए।

कर्मचारी नेता ने बताया कि अधिशासी अभियंता के कार्य व्यवहार से हम सभी दुखी हैं। इसलिए आरंभिक दिनों में काली पट्टी बांधकर काम किया। उसके बाद कलम बंद हड़ताल शुरू की और अब कार्य बहिष्कार शुरू किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।