Hindus attacked police missing TMC leader name surfaced in High Court investigation into Bengal violence हिंदुओं पर होते रहे हमले, सोई रही पुलिस; बंगाल हिंसा पर HC की रिपोर्ट में TMC पर नई आंच, India News in Hindi - Hindustan
Hindi NewsIndia NewsHindus attacked police missing TMC leader name surfaced in High Court investigation into Bengal violence

हिंदुओं पर होते रहे हमले, सोई रही पुलिस; बंगाल हिंसा पर HC की रिपोर्ट में TMC पर नई आंच

कलकत्ता हाई कोर्ट की निगरानी में बनी जांच समिति ने बंगाल की राजनीति में हलचल मचा दी है। रिपोर्ट में टीएमसी नेता पर हिंसा की साजिश रचने और पुलिस पर आंखें मूंदने के आरोप लगे हैं।

Himanshu Tiwari लाइव हिन्दुस्तानTue, 20 May 2025 07:32 PM
share Share
Follow Us on
हिंदुओं पर होते रहे हमले, सोई रही पुलिस; बंगाल हिंसा पर HC की रिपोर्ट में TMC पर नई आंच

पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में बीते महीने हुई सांप्रदायिक हिंसा को लेकर कलकत्ता हाई कोर्ट की निगरानी में गठित जांच समिति ने चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। रिपोर्ट के मुताबिक इस हिंसा में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) का एक नेता भी शामिल था। हिंसा उस समय भड़की जब वक्फ संशोधन विधेयक पारित किया जा रहा था और हमले का निशाना खासतौर पर हिंदू समुदाय के लोग बने। रिपोर्ट में कहा गया है कि जब पीड़ित लोगों ने मदद के लिए पुलिस को पुकारा, तो पुलिस ने कोई जवाब नहीं दिया।

एनडीटीवी के मुताबिक, जांच समिति की रिपोर्ट में कहा गया है कि मुर्शिदाबाद के स्थानीय पार्षद महबूब आलम ने खुद इन हमलों का नेतृत्व किया। वह शुक्रवार 11 अप्रैल को दोपहर 2:30 बजे के बाद बदमाशों के साथ गांव में पहुंचे और फिर आगजनी, लूटपाट और तोड़फोड़ का तांडव शुरू हुआ। रिपोर्ट में बताया गया कि बेटबोना गांव में 113 घर बुरी तरह प्रभावित हुए और वहां दुकानोंमें जमकर तोड़फोड़ और लूटपाट की गई।

ये भी पढ़ें:राष्ट्रपति को आदेश दें? पहले ही दखल के आरोप लग रहे, बंगाल हिंसा पर SC की टिप्पणी
ये भी पढ़ें:हिंदुओं की सुरक्षा लिए हथियार दो, बंगाल हिंसा के बाद शुभेंदु अधिकारी की मांग
ये भी पढ़ें:बंगाल हिंसा के पीड़ितों से मिलने पहुंचे राज्यपाल, किसे बताया राज्य का कैंसर?

पुलिस रही नदारद: रिपोर्ट

रिपोर्ट में यह भी कहा गया कि स्थानीय पुलिस पूरी तरह निष्क्रिय और मौके से नदारद थी। इस रिपोर्ट को आज कलकत्ता हाई कोर्ट की डिवीजन बेंच के सामने पेश किया गया। जांच टीम में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग, राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण और न्यायिक सेवा से जुड़े अधिकारी शामिल थे। इस रिपोर्ट के सामने आने के बाद राज्य सरकार की भूमिका पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं और अब देखना होगा कि हाई कोर्ट इस मामले में क्या अगला कदम उठाता है।