heavy rain in karnataka kerala tamil nadu death toll rises imd issues red alert yellow orange भारी बारिश से दक्षिण भारत में तबाही, कर्नाटक-तमिलनाडु में 8 लोगों की मौत; केरल में रेड अलर्ट जारी, India News in Hindi - Hindustan
Hindi NewsIndia Newsheavy rain in karnataka kerala tamil nadu death toll rises imd issues red alert yellow orange

भारी बारिश से दक्षिण भारत में तबाही, कर्नाटक-तमिलनाडु में 8 लोगों की मौत; केरल में रेड अलर्ट जारी

दक्षिण भारत के कई राज्यों में बारिश कहर बनकर टूटा है। बीते दो दिनों में हालात बद से बदतर हो गए हैं। मंगलवार को बेंगलुरु को ऑरेंज अलर्ट पर रखा गया है, जहां आगामी 24 घंटे में भारी बारिश की संभावना जताई गई है।

Jagriti Kumari लाइव हिन्दुस्तानTue, 20 May 2025 06:36 PM
share Share
Follow Us on
भारी बारिश से दक्षिण भारत में तबाही, कर्नाटक-तमिलनाडु में 8 लोगों की मौत; केरल में रेड अलर्ट जारी

एक तरफ जहां उत्तर भारत में गर्मी का कहर जारी है, तो वहीं दूसरी तरफ भारत के दक्षिणी राज्यों में बारिश कहर बनकर टूट पड़ा है। पिछले कुछ दिनों में भारत के कई दक्षिणी हिस्सों में भारी बारिश हुई है जिसके बाद केरल, कर्नाटक और तमिलनाडु में स्थिति खराब हो गई है। आईटी हब बेंगलुरु के कुछ क्षेत्रों में जलभराव की वजह से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। मौसम विभाग (IMD) ने आने वाले दिनों में भी इन राज्यों में भरी बारिश की संभावना जताई है और इन्हें हाई अलर्ट पर भी रखा गया है।

बेंगलुरु कर्नाटक का सबसे ज्यादा प्रभावित जिला है जहां मूसलाधार बारिश के सड़क पर घुटनों तक पानी भर गया और कई जगहों पर ट्रैफिक जाम की वजह से लोग बुरी तरह प्रभावित हुए। सिल्क रोड जंक्शन, होसुर रोड, बीटीएम लेआउट और शहर की अन्य प्रमुख सड़कों पर बाढ़ जैसे हालात नजर आए। बता दें कि IMD ने बेंगलुरु को मंगलवार के लिए ऑरेंज अलर्ट पर रखा है। वहीं कर्नाटक के अन्य जिले येलो अलर्ट पर हैं।

कर्नाटक में बारिश का उत्पात

वहीं कर्नाटक में बारिश से संबंधित घटनाओं में मरने वालों की संख्या बढ़कर पांच हो गई है। पिछले 36 घंटों में बेंगलुरू में हुई बारिश के बाद शहर में तीन लोगों की जान चली गई। यहां एक एक अपार्टमेंट में बिजली का करंट लगने से दो लोगों की मौत हो गई। इससे पहले सोमवार को महादेवपुरा इलाके में एक सॉफ्टवेयर फर्म की 35 वर्षीय हाउसकीपिंग स्टाफ की कंपनी परिसर में ही एक दीवार गिरने से मौत हो गई थी। वहीं रायचूर और कारवार क्षेत्रों में भी बिजली गिरने की वजह से दो लोगों की मौत हो गई।

तमिलनाडु में तीन लोगों की मौत

इस बीच पिछले 24 घंटों में तमिलनाडु में भी भारी बारिश हुई है। राज्य में भारी बारिश के बीच दीवार गिरने से एक 10 वर्षीय लड़के सहित कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई है। IMD ने बताया है कि मंगलवार को चेन्नई में तेज बारिश होने की संभावना है।

ये भी पढ़ें:सावधान! भीषण गर्मी में बारिश की दस्तक, हफ्ते भर खूब बरसेंगे बदरा; IMD का अलर्ट
ये भी पढ़ें:बेंगलुरु में साल की सबसे अधिक बारिश, 6 घंटे बरसते रहे मेघ; मासूम समेत तीन की मौत

केरल में रेड अलर्ट

वहीं केरल में भी मूसलाधार बारिश का सिलसिला जारी है। मौसम विभाग ने बताया है कि 26 मई तक राज्य के अलग अलग जिलों में लगातार बारिश होने की संभावना है। मौसम विज्ञान विभाग ने केरल के चार उत्तरी जिलों कासरगोड, कन्नूर, वायनाड और कोझीकोड को रेड अलर्ट पर रखा है।

इंडिया न्यूज़ , विधानसभा चुनाव और आज का मौसम से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में | लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।