सिसई में वज्रपात से दंपति की मौत, तीन गंभीर रूप से घायल
सिसई थाना क्षेत्र के सोगरा गांव में मंगलवार को आंधी-तूफान के दौरान बिजली गिरने से एक दंपति की मौत हो गई। मृतकों में हरकमैन झोरा (45) और उसकी पत्नी सुको देवी (40) शामिल हैं। तीन अन्य लोग गंभीर रूप से...

सिसई, प्रतिनिधि। मंगलवार दोपहर करीब तीन बजे सिसई थाना क्षेत्र के सोगरा गांव में मंगलवार को अपराहन करीब तीन बजे आंधी-तूफान और बारिश के दौरान हुए वज्रपात की चपेट में आने से दंपति की मौत हो गई,जबकि तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतकों की पहचान हरकमैन झोरा (45 वर्ष) और उसकी पत्नी सुको देवी (40 वर्ष) के रूप में हुई है। घायलों में गांव के ही महावीर झोरा (65), बंधैन देवी (62) व संजीव झोरा (12) शामिल हैं। सभी को गंभीर हालत में सिसई रेफरल अस्पताल पहुंचाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें गुमला सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया।
जानकारी के अनुसार सभी लोग द. कोयल नदी में मछली पकड़ने गए थे। इसी दौरान अचानक मौसम बिगड़ा और बारिश के साथ तेज आंधी-तूफान शुरू हो गया। सभी लोग बचने के लिए पास के जंगल में एक इमली के पेड़ के नीचे छिप गए। इसी दौरान अचानक वज्रपात हुआ। जिससे घटनास्थल पर ही हरकमैन झोरा और उसकी पत्नी की मौत हो गई।घटना की सूचना मिलते ही सिसई पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर थाना ले गई। घायल महावीर झोरा ने बताया कि वे सभी लोग एक ही परिवार के सदस्य हैं और मछली पकड़ कर बेचने से ही परिवार का भरण-पोषण करते हैं। हादसे के बाद उसे जब होश आया तो बाकी सभी बेहोश थे। किसी तरह वह पास के गांव कचापारा पहुंचे और ग्रामीणों को सूचना दी। जिसके बाद सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया।ग्रामीणों ने जताया शोक, मुआवजे की मांग घटना के बाद गांव में शोक का माहौल है। ग्रामीणों ने पीड़ित परिवार के लिए सरकारी मुआवजे की मांग की है। प्रशासन द्वारा अब तक किसी प्रकार की सहायता की घोषणा नहीं की गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।