शराब तस्कर की खोज में पहुंची जामताड़ा पुलिस
गिरिडीह में जामताड़ा जिले के बिंदापाथर थाना की पुलिस ने अवैध शराब कारोबार के आरोपी राजेश वर्मा की तलाश में छापामारी की। पुलिस ने जमुआ थाना क्षेत्र के जोरासांख में उसके घर की जांच की, लेकिन वह वहां...

गिरिडीह, प्रतिनिधि। जामताड़ा जिले के बिंदापाथर थाना की पुलिस ने मंगलवार को अवैध शराब कारोबार मामले के आरोपी की तलाश में गिरिडीह पहुंची। बिंदापाथर पुलिस ने गिरिडीह जिले के जमुआ थाना क्षेत्र के जोरासांख एवं नगर थाना क्षेत्र में अवैध शराब तस्करी से जुड़े मामले के आरोपी की तलाश की। बताया जाता है कि बिंदापाथर पुलिस को अवैध शराब कारोबार से जुड़े मामले में जमुआ थाना क्षेत्र के जोरासांख निवासी राजेश वर्मा की तलाश है। उसी की खोज में पुलिस ने जोरासांख स्थित उसके घर में छापामारी की। हालांकि वह घर में नहीं मिला। इसके बाद पुलिस उसके तलाश में गिरिडीह पहुंची और आवश्यक छानबीन की।
बिंदापाथर थाना से आये एएसआई राकेश रंजन ने बताया कि अवैध शराब के मामले में वे आरोपी की गिरफ्तारी के लिए यहां आये थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।