Tax Department Conducts Registration Awareness Meeting for Marriage Hall Vendors मैरिज हॉल व टेंट व्यापारियों को किया जागरूक, Maharajganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMaharajganj NewsTax Department Conducts Registration Awareness Meeting for Marriage Hall Vendors

मैरिज हॉल व टेंट व्यापारियों को किया जागरूक

Maharajganj News - महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। सदर क्षेत्र के एक मैरेज हॉल में राज्य कर विभाग

Newswrap हिन्दुस्तान, महाराजगंजWed, 21 May 2025 09:47 AM
share Share
Follow Us on
मैरिज हॉल व टेंट व्यापारियों को किया जागरूक

महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। सदर क्षेत्र के एक मैरेज हॉल में राज्य कर विभाग द्वारा पंजीयन जागरूकता बैठक का आयोजन किया। बैठक में असिस्टेंट कमिश्नर प्रियंका श्रीवास्तव व संतोष कुमार ने मैरिज हॉल व टेंट व्यापारियों को जागरूक किया। बैठक असिस्टेंट कमिश्नर ने बताया कि राज्य कर विभाग का उद्देश्य पंजीयन आधार को बढ़ाना है, जो मुख्यमंत्री की प्राथमिकताओं में शामिल है। बैठक में विशेष रूप से मैरिज हॉल, लॉन, बारातघर, टेंट, ऑडिटोरियम व केटरिंग जैसी सेवाएं देने वाले वेंडर्स को जीएसटी पंजीयन के प्रति जागरूक किया गया। विभागीय अधिकारियों ने व्यापारियों को जीएसटी की प्रक्रिया, लाभ व अनुपालन के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि पंजीयन से व्यापार में पारदर्शिता आती है और सरकार की योजनाओं का लाभ आसानी से प्राप्त होता है। बैठक में उमाशंकर जायसवाल, कपिल देव प्रजापति, राजू चौरसिया, उमेश कुमार और आशीष कुमार आदि व्यापारी उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।