171 गांवों में बनी पानी की टंकियों की थर्ड पार्टी से होगी जांच
Prayagraj News - जल जीवन मिशन के तहत बनी पानी की टंकियों में व्यापक गड़बड़ियां पाई गई हैं। जांच टीम ने रिपोर्ट दी है कि 171 गांवों में कई समस्याएं हैं, जैसे पाइपलाइन का कनेक्शन न होना और टूटी हुई पाइपें। सीडीओ हर्षिका...

जल जीवन मिशन के तहत बनी पानी की टंकियों में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी पाई गई है। जांच टीम की रिपोर्ट आने के बाद अब इसकी जांच थर्ड पार्टी से कराई जाएगी। जो निर्माण में प्रयुक्त हुई खराब सामग्री की रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी। जिसके बाद कार्यदायी एजेंसियों का भुगतान रोका जाएगा। जल जीवन मिशन के तहत 171 गांवों में बनाई गई पानी की टंकियों में गड़बड़ी की शिकायतें की गईं थीं। कहीं पर पाइप लाइन का कनेक्शन नहीं था तो कहीं पर पाइप टूटी हुई थी और कहीं पर सड़क काटकर छोड़ दी गई थी। सीडीओ ने 33 जांच टीमों का गठन किया था।
इन टीमों ने जांच में गड़बड़ियां पाईं। इसके साथ ही निर्माण में प्रयुक्त सामग्री पर भी सवाल उठाया गया है। सीडीओ हर्षिका सिंह ने बताया कि जांच रिपोर्ट आ चुकी है। सभी जगह कुछ न कुछ गड़बड़ी मिली है। सभी जगह की थर्ड पार्टी से जांच कराई जाएगी। जिससे पूरी सच्चाई समाने आए और इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।