Illegal Brick Kiln Shutdown Admin Takes Action Over Mining Royalty and Pollution Violations रॉयल्टी जमा न करने पर ईंट भट्ठा पर हुई कार्रवाई, Mainpuri Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMainpuri NewsIllegal Brick Kiln Shutdown Admin Takes Action Over Mining Royalty and Pollution Violations

रॉयल्टी जमा न करने पर ईंट भट्ठा पर हुई कार्रवाई

Mainpuri News - बिछवां। अवैध रूप से चल रहे क्षेत्र के ग्राम बगिया स्थित बजरंग ईंट भट्ठा पर प्रशासन ने कार्रवाई की है।

Newswrap हिन्दुस्तान, मैनपुरीWed, 21 May 2025 07:31 PM
share Share
Follow Us on
रॉयल्टी जमा न करने पर ईंट भट्ठा पर हुई कार्रवाई

अवैध रूप से चल रहे क्षेत्र के ग्राम बगिया स्थित बजरंग ईंट भट्ठा पर प्रशासन ने कार्रवाई की है। भट्ठा संचालक द्वारा खनन रॉयल्टी जमा नहीं कराई गई। वहीं पॉल्यूशन डॉक्यूमेंट भी पूरे नहीं थे। प्रशासन की चेतावनी के बाद भी भट्ठा पर काम को शुरू हुआ तो प्रशासन ने ईंट भट्ठा संचालक पर कार्रवाई की। बुधवार को नायब तहसीलदार अखिल गोयल व खनन इंस्पेक्टर शिवदयाल सिंह दमकल वाहन को लेकर भट्ठा पर पहुंचे। पुलिस की मदद से भट्ठा में जल रही आग में पानी डलवाया। अवैध रूप से एकत्र की गई कच्ची ईंटों को पानी से नष्ट कराया गया। दमकल की मदद से भट्ठा की सतह पर पानी डाला गया।

वहीं टीम द्वारा ईधन को गीला कर दिया गया। प्रशासन की कार्रवाई से अन्य भट्ठा संचालकों में हड़कंप मच गया। कार्रवाई के दौरान भट्ठा के मुनीम ने प्रशासन से दो दिन की मोहलत मांगी। मौके पर पहुंचे भट्ठा संचालक धर्मेंद्र सिंह ने कहा के दो दिन में रॉयल्टी जमा कर दी जाएगी। कागज पूरे कराए जाएंगे। उसके बाद टीम वापस लौट आई। संचालक को हिदायत दी गई बिना परमिशन के आग न डाली जाए वरना कठोर कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।