हत्या के प्रयास में दो आरोपियों ने किया आत्मसमर्पण
Mau News - मऊ के कोपागंज थाना क्षेत्र में मारपीट के दौरान तमंचे से हत्या के प्रयास के मामले में फरार दो आरोपी अजीत यादव और अजय ने आत्म समर्पण कर दिया। न्यायिक मजिस्ट्रेट ने उन्हें जेल भेज दिया। आरोप है कि दोनों...
Newswrap हिन्दुस्तान, मऊThu, 22 May 2025 03:00 AM

मऊ। कोपागंज थाना क्षेत्र अंतर्गत मारपीट के दौरान तमंचे से हत्या के प्रयास के मामले में फरार दो आरोपियों अजीत यादव और अजय ने बुधवार को आत्म समर्पण कर दिया। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट डॉक्टर कृष्ण प्रताप सिंह ने दोनों को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया। मामला कोपागंज थाना क्षेत्र का है। मामले में दोनों आरोपियों पर आरोप है कि वे अपने साथियों के साथ मिलकर सोड़सर निवासी वादी मुकदमा के भाई अभिषेक, मनीष और उसके चचेरे भाई राधेश्याम, रामध्यान को जान मारने की नीयत से लाठी-डण्डे, चाकू और तमंचे से प्राण घातक हमला किए थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।