बिजनौर: आंधी-तूफान के बाद से बिजली गायब, जेई ने किया फोन बंद, लोग परेशान
Bijnor News - बीती रात एक तेज आंधी और वर्षा के दौरान, बिजली लाइन पर पेड़ गिरने से नगर और क्षेत्र की बिजली आपूर्ति ठप हो गई। इसके कारण जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है और लोगों को किराए के जेनरेटर का सहारा लेना पड़ रहा...

बीती रात आयी आंधी, तूफान व वर्षा के दौरान बिजली लाइन पर पेड़ गिरने से नगर व क्षेत्र की बिजली आपूर्ति ठप है। बिजली आपूर्ति गड़बड़ाने से रात से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। बुधवार रात आयी तेज आंधी तूफान के दौरान कई जगह विद्युत लाइन पर पेड़ गिरने से बिजली आपूर्ति ठप हो गयी। गुरुवार दोपहर साढ़े 11 बजे तक भी बिजली न आने से नगर की पेयजल आपूर्ति बाधित रही। उपभोक्ताओं के इनवर्टर ठप होने से नागरिकों को किराए के जेनरेटर का सहारा लेना पड़ रहा है। विद्युत विभाग के अवर अभियंता का सुबह से ही विभागीय मोबाइल बंद है।
नगर के लाइनमैन शहजाद अहमद ने बताया कि ताजपुर से नूरपुर आने वाली प्रमुख लाइन पर ब्लॉक के पास कई जगह पेड़ गिरने से आपूर्ति बाधित है। सुबह से ही रिपेयरिंग का काम चल रहा है। दोपहर बाद तक विद्युत आपूर्ति सुचारू हो पाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।