बीएड प्रवेश परीक्षा को लेकर बढ़ेगी विशेष परीक्षा की तारीख
मुजफ्फरपुर में बीएड प्रवेश परीक्षा की तारीख बढ़ाने पर विचार किया जा रहा है। 28 मई को होने वाली परीक्षा के साथ स्नातक पार्ट टू की परीक्षा भी है, जिससे तारीख आगे बढ़ सकती है। परीक्षा के लिए 29 केंद्र...

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बीएड प्रवेश परीक्षा को लेकर स्नातक पार्ट टू की विशेष परीक्षा की तारीख बढ़ाई जायेगी। तारीख बढ़ाने पर विचार किया जा रहा है। हालांकि, परीक्षा विभाग की तरफ से इसकी कोई अधिसूचना जारी नहीं हुई है। बीएड की प्रवेश परीक्षा 28 मई को है और पार्ट टू की परीक्षा भी उसी दिन पड़ रही है। सेंटर आपस में मिल जाने से परीक्षा की तारीख आगे बढ़ाई जा सकती है। उधर, बीएड की प्रवेश परीक्षा के लिए विवि में तैयारी तेज हो गई है। राजभवन के अधिकारियों ने बुधवार को नोडल अफसरों के साथ ऑनलाइन बैठक की और परीक्षा के लिए दिशा निर्देश दिये।
गुरुवार को सभी केंद्राधीक्षकों के साथ परीक्षा के नोडल प्रो. टीके डे बैठक करेंगे। बीएड प्रवेश परीक्षा के लिए मुजफ्फरपुर में 29 केंद्र बनाये गये हैं। इनमें 19 छात्राओं के लिए और 10 छात्रों के लिए हैं। परीक्षा में 18 हजार परीक्षार्थी शामिल होंगे। परीक्षा के लिए सभी केंद्रों पर एक ऑब्जर्वर और 22 फ्लाइंग स्क्वायड की तैनाती की जा रही है। एक फ्लाइंग स्क्वायड में दो सदस्य रहेंगे। परीक्षा केंद्र पर लगेगी बायोमेट्रिक हाजिरी बीएड प्रवेश परीक्षा में परीक्षा केंद्र पर छात्रों की बायोमेट्रिक हाजिरी लगेगी। इसकी जानकारी प्रवेश परीक्षा के राज्य नोडल अफसर प्रो. अशोक मेहता ने दी। उन्होंने बताया कि परीक्षा सुबह 11 बजे से 1 बजे तक होगी। इस वर्ष परीक्षा केन्द्रों के शहरों में विशिष्ट पर्यवेक्षक के रूप में राजभवन से अधिकारी नहीं जाएंगे। बायोमेट्रिक की व्यवस्था नोडल विश्वविद्यालय द्वारा की गई है। प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर जैमर की भी व्यवस्था है। यह प्रवेश परीक्षा बिहार परीक्षा अधिनियम 1981 के तहत संपन्न होगी। इसलिए परीक्षा कार्य में संलग्न सभी पदाधिकारी एवं कर्मी परीक्षा को स्वच्छतापूर्वक एवं कदाचारमुक्त संपन्न कराने में सहयोग करेंगे। परीक्षार्थी परीक्षा केन्द्र पर पहचान के लिए अपना आधार कार्ड लेकर आएंगे। बीएड प्रवेश परीक्षा के लिए छात्राओं के केंद्र जगन्नाथ मिश्रा कॉलेज, डॉ. राम मनोहर लोहिया कॉलेज, आरबीबीएम कॉलेज, विवि हिन्दी विभाग और सोशल साइंस ब्लाक 2, रामेश्वर कॉलेज, दूरस्थ शिक्षा निदेशालय, परीक्षा हॉल, एलएस कॉलेज आर्ट्स ब्लाक, चैपमैन स्कूल, बीपी इंद्रप्रस्थ स्कूल, एमडीडीएम कॉलेज, श्यामनंदन सहाय कॉलेज, जिला स्कूल, वैशाली इंस्टीट्यूट, रघुनाथ पांडेय मेमोरियल कॉलेज, एमपी सिन्हा साइंस कॉलेज, राम जानकी स्वामी सहजानंद कॉलेज, एलपी शाही इंटर कॉलेज, एमएसकेबी कॉलेज बीएड प्रवेश परीक्षा के लिए छात्रों के केंद्र रेजोनेंस इंटरनेशनल स्कूल, शेमफोर्ड स्कूल, विद्या विहार हाई स्कूल, एलएस कॉलेज परीक्षा हॉल, मुखर्जी सेमिनरी स्कूल, एलएनटी कॉलेज, मोनास्टिक स्कूल, आरडीएस कॉलेज, डीएवी स्कूल खबड़ा व नीतीश्वर कॉलेज
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।