Aurangabad District Meeting Prepares for Central Executive Elections on May 25 संज्ञा समिति के केंद्रीय कार्यकारिणी का चुनाव 25 को, Aurangabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsAurangabad NewsAurangabad District Meeting Prepares for Central Executive Elections on May 25

संज्ञा समिति के केंद्रीय कार्यकारिणी का चुनाव 25 को

औरंगाबाद में संज्ञा समिति की एक बैठक आयोजित की गई, जिसका मुख्य उद्देश्य 25 मई को गयाधाम में होने वाले केंद्रीय कार्यकारिणी चुनाव को सफल बनाना था। बैठक में केंद्रीय पदाधिकारियों ने पिछले कार्यों की...

Newswrap हिन्दुस्तान, औरंगाबादThu, 22 May 2025 10:25 PM
share Share
Follow Us on
संज्ञा समिति के केंद्रीय कार्यकारिणी का चुनाव 25 को

औरंगाबाद, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। संज्ञा समिति की जिला इकाई, औरंगाबाद की एक बैठक अहरी हनुमान नगर स्थित जिला कार्यालय में जिलाध्यक्ष अशोक पांडेय की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक का संचालन शैलेन्द्र मिश्र शैल ने किया। बैठक का मुख्य उद्देश्य 25 मई को गयाधाम में होने वाले संज्ञा समिति की केंद्रीय कार्यकारिणी के चुनाव को सुचारु रूप से संपन्न कराना था। इसके लिए केंद्रीय पदाधिकारियों की एक टीम औरंगाबाद पहुंची और अधिक से अधिक लोगों को गया में आयोजित चुनाव में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया। केंद्रीय कमेटी के पदाधिकारियों ने औरंगाबाद जिला इकाई द्वारा पिछले दो महीनों में किए गए कार्यों की सराहना की और समिति में अधिक लोगों को जोड़ने पर जोर दिया।

जिलाध्यक्ष ने बताया कि 25 मई को औरंगाबाद जिले के विभिन्न क्षेत्रों से बड़ी संख्या में लोग गया पहुंचेंगे। बैठक में पूर्व अध्यक्ष देवेंद्र कुमार पाठक, पूर्व सचिव गोपाल मिश्र, महासचिव बृजनंदन पाठक, कोषाध्यक्ष डॉ. राघवेंद्र मिश्र गुणी, पूर्व अध्यक्ष गोवर्धन पाठक, संरक्षक शैलेन्द्र मिश्र शैल, जिला सचिव विनय कुमार मिश्र, उपाध्यक्ष आशुतोष पाठक, उज्जवल रंजन, उप संयोजक हरी पाठक, कोषाध्यक्ष संतोष मिश्रा आदि थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।