17 जांच एजेंसी-100 से अधिक एफआईआर, फिर भी फर्जीवाडा
Hapur News - मोनाड यूनिवर्सिटी फर्जीवाडा-:: बाइक बोट घोटाला में मास्टर माइंड की उपाधी के बाद भी खेल दिया भविष्य के साथ खेल -देश का भविष्य कहलाने वाले छात्र-छात्राओ

गौतमबुद्धनगर जिले के इतिहास में सबसे बड़े घोटाले के रूप में माने जा रहे बाइक बोट घोटाले में इंटरपोल, सीबीआई, ईडी, एसआईटी समेत विभिन्न राज्यों की 17 जांच एजेंसियां जांच में जुटी। देश भर में 100 से ज्यादा इस मामले में एफआईआर दर्ज हो चुकी हैं। उसके बाद भी इस घोटाले के मास्टर माइंड ने हापुड़ की धरती पर छात्र-छात्राओं के साथ डिग्रियों का फर्जीवाडा कर दिया है। एसटीएफ के छापे के बाद ईडी के चर्चा से पिलखुवा में माहौल गर्म हो रहा है। मोनाड विवि को 2022 में नया चेयरमैन मिल गया परंतु ये किसी को जानकारी नहीं थी कि बाइक बोट घोटाला के मास्टर माइंड रहे विजेंद्र हुड्डा ही इसके नए चेयरमैन है।
मोनार्ड विवि में फर्जी डिग्रियों बनाए जाने का एसटीएफ द्वारा खुलासा किए जाने के बाद बाइक बोट घोटाला फिस से सुर्खियों में आ गया है। 6 हजार की संख्या में विद्यार्थी विवि से जुड़़े हुए बताए जा रहे हैं। जबकि अगले महीने विवि की परीक्षा का समय भी आ रहा है। इस दौरान विवि के फर्जी डिग्रियों के घोटाले के खुलासे से विद्यार्थियों की रात की नींद उड़ा दी है। विवि से संबंधित जानकारी के लिए विद्यार्थी लगातार संपर्क करने का कॉलेज में प्रयास कर रहे हैं। एनसीआर में बड़े घोटाले के बाद फर्जीवाडा-- मोनाड विश्वविद्यालय में फर्जी डिग्री बनाए जाने के मामले में बाइक वोट घोटाले का मास्टर माइंड विजेंद्र हुड्डा देश के कई राज्यों में पहले से ही प्रसिद्ध है। क्योंकि एनसीआर के जनपद गौतमबुद्धनगर में बाइक बोट घोटाला सबसे बड़ा घोटाला किया गया था। जिसमें 3 हजार करोड़ से अधिक का धन लोगों का लिया गया था। जिस घोटाले के लिए 17 एजेंसी लगी थी। इसके अलावा यूपी समेत कई राज्यों में 100 से अधिक एफआईआर दर्ज हुई थी। परंतु पांच लाख के इनामी रहे हुड्डा जमानत के बाद सियासी चौला ओढकर फिर से इस खेल में जुट गए। जिन्होंने हापुड़ के पिलखुवा में आकर शिक्षा विभाग में फर्जीवाडे का गेम शुरू कर दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।