Police Recover Stolen Pickup Van in Eastern Tundi Arrest One Criminal पूर्वी टुंडी से लूटी गई वैन जामताड़ा से बरामद, Dhanbad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsPolice Recover Stolen Pickup Van in Eastern Tundi Arrest One Criminal

पूर्वी टुंडी से लूटी गई वैन जामताड़ा से बरामद

पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी खलील की निशानदेही पर की छापेमारी फरार सिकंदर, अमजद व

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादFri, 23 May 2025 05:06 AM
share Share
Follow Us on
पूर्वी टुंडी से लूटी गई वैन जामताड़ा से बरामद

टुंडी, प्रतिनिधि। पूर्वी टुंडी में बुधवार दोपहर को रूपन जंगल के पास चार बाइक सवार अपराधियों द्वारा पिकअप वैन लूट के मामले में पुलिस ने सफलता हासिल की है। लूटी गई पिकअप वैन को बरामद कर लिया है। साथ ही अपराधियों प्रयुक्त बाइक समेत एक अपराधी को भी पुलिस ने बुधवार रात को ही धर दबोचा है और गुरुवार को जेल भेज दिया है। गुरुवार को मामले पर मुख्यालय-2 डीएसपी धीरेन्द्र नारायण बंका ने पूर्वी टुंडी थाना में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि पीड़ित गणेश मंडल के शिकायत आवेदन पर कांड संख्या 23/25 दिनांक 21.05.25 धारा 309(4) बीएनएस अंकित किया गया है।

पुलिस निरीक्षक साजिद हुसैन के नेतृत्व में छापेमारी दल का गठन किया गया व छापेमारी दल द्वारा साक्ष्य के आधार पर बुधवार रात में संग्रामडीह निवासी खलील शाह को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो उसने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की। उसने घटना में शामिल अन्य तीन साथी सिकंदर शाह धोरियो-महुबनी, थाना गोविंदपुर व दूसरा अमजद शाह, काशीटांड़ (संग्रामडीह) थाना टुंडी व तीसरा अबुबकर शाह, संग्रामडीह थाना टुंडी का नाम लिया। कहा कि हम चारों ने मिलकर लूट की घटना को अंजाम दिया व लूटी गई टाटा मैजिक वाहन को जामताड़ा जिला के मारगोमुंडा थाना अन्तर्गत पंडरिया गांव निवासी हिमांशु यादव को 32 हजार में बेच दिया। गिरफ्तार खलिल शाह की निशानदेही व अपराधियों के मोबाइल लोकेशन के आधार पर लूटी गई टाटा मैजिक वाहन (जेएच 10 एके7124) को पंडरिया से बरामद किया गया। साथ घटना में अपराधियों द्वारा प्रयुक्त की गई बाइक संख्या जेएच 10सीभी 9291 व लूट में प्रयुक्त एंड्रॉयड मोबाइल को संग्रामडीह स्थित खलिल शाह के घर से बरामद किया गया। हालांकि घटना में शामिल अन्य तीन अपराधी अभी भी फरार हैं। डीएसपी ने बताया कि गिरफ्तार खलिल शाह को जेल भेज दिया गया है, जबकि पुलिस अन्य तीनों को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है। छापेमारी दल में थाना प्रभारी रवि कुमार, पुअनि जगदीश टोप्पो, पुअनि वीर अभिमन्यु, शिवराम दास समेत पुलिस बल शामिल थे। ------- शादी में बुक करने नाम पर ले जा रहे थे वाहन बताया जाता है कि बुधवार दोपहर रामपुर निवासी गणेश मंडल के पिकअप वैन को महुआडाबर से भीतिया शादी का सामान ले जाने के लिए किराए पर बुक किया। जाने के दौरान रुपन जंगल के पास शौच का बहाना बना गाड़ी रोकी और सुनसान जगह पर चालक गणेश मंडल से मारपीट की गई। घटनास्थल पर पहले से मौजूद बाइक सवार तीन युवकों ने मिलकर लूट की घटना को अंजाम दिया और फरार हो गए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।