Three Villages Declared Blindness-Free in District with Rotary Club Support तीन गांव और हुए निवारणीय अंधतामुक्त घोषित, Rudraprayag Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsRudraprayag NewsThree Villages Declared Blindness-Free in District with Rotary Club Support

तीन गांव और हुए निवारणीय अंधतामुक्त घोषित

जनपद के तीन गांव डांगी, भगोड़ा और रुमसी को निवारणीय अंधतामुक्त घोषित किया गया। यह पहल रामकृष्ण मिशन आश्रम और विवेकानंद नेत्रालय के सहयोग से की गई। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राम प्रकाश की उपस्थिति में...

Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रप्रयागFri, 23 May 2025 02:33 PM
share Share
Follow Us on
तीन गांव और हुए निवारणीय अंधतामुक्त घोषित

जनपद के तीन और गांव निवारणीय अंधतामुक्त घोषित हुए हैं। जिनमें डांगी, भगोड़ा और रुमसी शामिल हैं। रोटरी क्लब ऑफ बॉम्बे नॉर्थ के सहयोग से रामकृष्ण मिशन आश्रम, विवेकानंद नेत्रालय देहरादून द्वारा यह पहल की गई है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राम प्रकाश की मौजूदगी में यह घोषणा की गई। स्वामी असीमात्मनंद महाराज, सचिव रामकृष्ण मिशन आश्रम देहरादून ने स्वयं तीनों गांवों का दौरा किया। वहां साइन बोर्ड स्थापित कर ग्राम प्रधानों को प्रमाण पत्र प्रदान किए। उन्होंने स्थानीय जनता को मिशन के कार्यों की जानकारी दी और स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने का संदेश भी दिया। समारोह में ग्राम प्रधान भगोड़ा और डांगी लक्ष्मी देवी, रुमसी की प्रधान सुषमा देवी के साथ आशा देवी, ललिता देवी सहित कई ग्रामीण मौजूद थे।

ग्रामीणों ने इस पहल की प्रशंसा करते हुए रोटरी क्लब एवं विवेकानंद नेत्रालय का आभार जताया। कार्यक्रम में विवेकानंद नेत्रालय की टीम से हनुमंत पंवार, तेज बहादुर, सुमंत सत्कारी, अनूप पंवार, राकेश कुंवर और सौरभ रावत आदि ने अभियान में सराहनीय भूमिका निभाई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।