Training Program for Polling Station Officials Held in Giddhaur बीएलओ को मतदाता सूची सुधार को लेकर प्रशिक्षण, Jamui Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsJamui NewsTraining Program for Polling Station Officials Held in Giddhaur

बीएलओ को मतदाता सूची सुधार को लेकर प्रशिक्षण

गिद्धौर में प्रखंड मुख्यालय पर मतदान केंद्र के अधिकारियों का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। बीएलओ राजवंश केशरी ने प्रशिक्षण दिया। सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सुनील कुमार ने आवश्यक...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमुईFri, 23 May 2025 05:06 AM
share Share
Follow Us on
बीएलओ को मतदाता सूची सुधार को लेकर प्रशिक्षण

गिद्धौर । निज संवाददाता गुरुवार को प्रखंड मुख्यालय के सभागार में मतदान केंद्र स्तरीय पदाधिकारियों(बीएलओ) का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण का संचालन एसेम्बली लेवल मास्टर ट्रेनर शिक्षक सह बीएलओ राजवंश केशरी ने किया। प्रशिक्षण का शुभारंभ सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी सुनील कुमार ने की। उन्होंने बीएलओ को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि योग्य आवेदकों का नाम मतदाता सूची में जोड़ा जाए। मृत, दोहरी प्रविष्टि वाले और स्थान परिवर्तन कर चुके मतदाताओं का नाम मतदाता सूची से हटाया जाए। मतदाता सूची में सुधार के लिए सभी बीएलओ को स्त्रिरय रहने को कहा गया।

वहीं उन्होंने आगे बताया कि वर्ष में चार अर्हता तिथियां होती है 1 जनवरी, 1अप्रैल, 1 जुलाई और 1अक्टूबर इन तिथियों को आधार मानते हुए जिनकी उम्र 18 वर्ष पूरी हो रही है। उनका नाम मतदाता सूची में जोड़ा जा सकता है। उन्होंने सभी बीएलओ से अपने कर्तव्यों के प्रति सजग रहने को कहा। प्रशिक्षण में बीएलओ राजीव कुमार वर्णवाल, प्रदीप रजक, आशीष कुमार भारती, शिवशंकर पांडेय, कुमार परवेज, राजेश कुमार पांडेय, प्रेमनाथ केशरी, रंजीत यादव, प्रदीप प्रभाकर, संजय कुमार, नीरज कुमार सिंह, संतोष कुमार सिंह, ब्रजेश कुमार सिंह, संजय कुमार ठाकुर, मोहम्मद अज़ीमुद्दीन, मोहम्मद साबिर अंसारी और दीपक कुमार वर्णवाल के अलावे कई बीएलओ मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।