Teacher Accused of Molestation in Almora School Legal Action Initiated स्याल्दे में छात्रा संग छेड़छाड़, आरोपी शिक्षक होगा निलंबित, Almora Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsAlmora NewsTeacher Accused of Molestation in Almora School Legal Action Initiated

स्याल्दे में छात्रा संग छेड़छाड़, आरोपी शिक्षक होगा निलंबित

अल्मोड़ा के स्याल्दे ब्लॉक के एक स्कूल में एक शिक्षक पर 11 वर्षीय छात्रा से छेड़छाड़ का आरोप लगा है। पुलिस ने पॉक्सो और एससीएसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। डीएम ने शिक्षक के निलंबन की कार्रवाई...

Newswrap हिन्दुस्तान, अल्मोड़ाFri, 23 May 2025 12:01 PM
share Share
Follow Us on
स्याल्दे में छात्रा संग छेड़छाड़, आरोपी शिक्षक होगा निलंबित

अल्मोड़ा । स्याल्दे ब्लॉक के एक स्कूल में पढ़ाने वाले शिक्षक पर पांचवीं की छात्रा से छेड़छाड़ का आरोप लगा है। मामले में देघाट पुलिस ने पॉक्सो और एससीएसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। वहीं, डीएम की ओर से मामले का संज्ञान लेते हुए शिक्षक के खिलाफ निंलबन की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। पुलिस के मुताबिक ब्लॉक निवासी एक व्यक्ति ने 15 मई को ब्लॉक के एक गांव निवासी व्यक्ति ने तहरीर दी थी। आरोप लगाया था उनकी 11 साल की बेटी पांचवी कक्षा में पढ़ती है। उसी विद्यालय के आरोपी शिक्षक नाथु सिंह ने 13 मई को बेटी के साथ छेड़छाड़ की।

मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी देवेंद्र पींचा के निर्देश पर छात्रा के न्यायालय में बयान दर्ज कराए गए। बयानों के आधार पर पुलिस ने शिक्षक के खिलाफ पॉक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया। मामले की जांच रानीखेत कोतवाली में तैनात एसआई हेमा कार्की को दी गई है। अब आरोपी के खिलाफ एससीएसटी एक्ट की धारा को बढ़ाया गया है। वहीं, अब डीएम आलोक कुमार पांडेय ने शिक्षा विभाग को आरोपी शिक्षक को निलंबित करने के आदेश जारी किए गए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।