सुखीढांग की एम्बुलेंस पूर्णागिरि मेले में दे रही सेवा
चम्पावत में पूर्णागिरि मेले के दौरान आपातकालीन 108 एम्बुलेंस सेवा बाधित हुई है। इससे दो दर्जन ग्राम पंचायतों में दुर्घटनाओं के घायलों को शिफ्टिंग में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। पिछले तीन...

चम्पावत। राष्टीय राजमार्ग में सुखीढांग के बीच स्थित तल्ला मल्ला पाल विलौन क्षेत्र के लिए तैनात आपातकालीन 108 वाहन को पूर्णागिरि मेले में सेवा दे रही है। जिस कारण दो दर्जन ग्राम पंचायतों में दुर्घटनाओं में घायलों को आकस्मिक बीमारी में टनकपुर हल्द्वानी चिकित्सालयों एवं अन्यत्र शिफ्टिंग में आदि में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। विगत पांच वर्षों से सेवा दे रही 108 आपातकालीन एम्बुलेंस को बीते तीन महीने से टनकपुर क्षेत्र और पूर्णागिरि मेले में प्रयोग किया जा रहा है। जिससे चम्पावत से टनकपुर के बीच आपातकालीन स्थिति में लोगों को बहुत मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।
सड़क दुघर्टनाओं में समय से एम्बुलेंस नहीं पहुंच रही है। आकस्मिक बीमारी एवं दुघर्टनाओं में ग्रामीणों को टैक्सी वाहनों में जेब ढीली करनी पड़ रही है। तल्ला पाल विलौन संघर्ष समिति के संयोजक पंडित शंकर जोशी ने बताया कि शासन प्रशासन से उपेक्षित सात स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं के नाम से पूरे इलाके में मात्र चार आरोग्य मंदिर हैं, जो महीने में दो चार दिन टीकाकरण के लिए खुलते हैं। जबकि जून माह के द्वितीय सप्ताह में सुप्रसिद्ध रीठासाहिब में जोड़ मेला लगने वाला है। इधर हजारों की संख्या में आने वाले सिक्ख श्रृद्धालुओं को प्राथमिक चिकित्सा के लिए कोई व्यवस्था नहीं है
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।