Masked Criminals Attack Construction Vehicles in Gondudih Create Havoc नकाबपोश अपराधियों ने हाइवा में की तोड़फोड़, कई राउंड फायरिंग, Dhanbad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsMasked Criminals Attack Construction Vehicles in Gondudih Create Havoc

नकाबपोश अपराधियों ने हाइवा में की तोड़फोड़, कई राउंड फायरिंग

विष्णु कंस्ट्रक्शन कंपनी के वाहनों में की गई तोड़फोड़ की घटना के बाद कर्मियों में

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादFri, 23 May 2025 05:06 AM
share Share
Follow Us on
नकाबपोश अपराधियों ने हाइवा में की तोड़फोड़, कई राउंड फायरिंग

पुटकी प्रतिनिधि । गोंन्दुडीह ओपी क्षेत्र के गोंन्दुडीह खास कुसुंडा कोलियरी अंतर्गत अग्नि व भू धंसान प्रभावित बसेरिया चार नंबर फायर पैच में ओबी डंप करनेवाली विष्णु कंस्ट्रक्शन कंपनी के वाहनों में 10 नकाबपोश अपराधियों ने वर्चस्व को लेकर जमकर उत्पात मचाया। कई हाइवा के शीशे तोड़े व कई राउंड फायरिंग भी की। घटना बुधवार की रात साढ़े 12 बजे की है। रंगदारी व दबदबा कायम करने के लिए दो राउंड गोली चलाते हुए चार वाहनों के शीशे तोड़े। साइट इंचार्च वीरेंद्र सैनी को धमकाया और कहा कि मशीन बन्द करो नहीं तो एक घंटे बाद फिर आएंगे। हमलावर करीब पांच से आठ मिनट तक हंगामा करते रहे।

तोड़फोड़ के बाद वापस कुसुंडा तेतुलमारी रेलवे लाइन की ओर सभी अपराधी भाग निकले। हमलावर बाइक से आए थे। रात साढ़े 12 बजे से सुबह नौ बजे तक ओबी उठाने का काम ठप रहा। वहीं घटना को लेकर कर्मियों में दहशत व्याप्त है। घटना की सूचना पर गोन्दूडीह ओपी प्रभारी राजन झा घटनास्थल पर पहुंचे। कर्मियों से जानकारी ली व एक्सवेटर के ड्राइवर सीट के पास से एक पिलेट के दो छोटे-छोटे पार्ट्स जब्त किए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।