ऐप्पल का बातचीत करने वाला 'जादुई' चश्मा, यूजर के कॉल उठाएगा और रास्ता भी बताएगा
Apple अब बातचीत करने वाला जादुई चश्मा ला रहा है। एक रिपोर्ट के अनुसार, ऐप्पल अब स्मार्ट ग्लास पर काम कर रहा है। इसमें कैमरे, स्पीकर और माइक्रोफोन भी लगे होंगे, जिससे यूजर इससे बातचीत कर पाएंगे। इसमें ऐप्पल के सिरी वॉयस असिस्टेंट का सपोर्ट मिलगेा।
Apple अब बातचीत करने वाला जादुई चश्मा ला रहा है। एक रिपोर्ट के अनुसार, ऐप्पल अब स्मार्ट ग्लास पर काम कर रहा है, जो रे-बैन मेटा एआई ग्लास के कॉम्पीटिटर के रूप में आ सकता है। रिपोर्ट में यह भी हिंट दिया गया है कि कंपनी इसे कब लॉन्च कर सकती है। ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी 2026 में अपने स्मार्ट ग्लास लॉन्च करने की योजना बना रही है। इसमें कैमरे, स्पीकर और माइक्रोफोन भी लगे होंगे, जिससे यूजर इससे बातचीत कर पाएंगे। इसमें ऐप्पल के सिरी वॉयस असिस्टेंट का सपोर्ट मिलगेा।

2026 तक अंत में हो सकता है लॉन्च
रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि कंपनी 2026 के अंत तक अपने स्मार्ट ग्लास को लॉन्च करने की योजना बना रही है। कथित तौर पर ऐप्पल 2025 के अंत तक अन्य देशों में सप्लायर्स के साथ इसके कई प्रोटोटाइप का प्रोडक्शन करने के लिए तैयार है।
इन स्मार्ट ग्लास का मुकाबला अपकमिंग एंड्रॉयड एक्सआर डिवाइसेस के साथ-साथ रे-बैन मेटा एआई ग्लास से देखने को मिल सकता है, जिसे हाल ही में भारत में लॉन्च किया गया है। मेटा के स्मार्ट ग्लास की तरह, ऐप्पल के स्मार्ट ग्लास से भी यूजर्स अपनी आवाज का उपयोग करके इसके साथ बातचीत कर सकेंगे।
यूजर की ऐसे मदद करेगा ऐप्पल का स्मार्ट ग्लास
रिपोर्ट के अनुसार, ऐप्पल अपने स्मार्ट ग्लास को तीन कंपोनेंट्स - कैमरा, माइक्रोफोन और स्पीकर से लैस करेगा। कैमरा यूजर को आसपास की चीजों का एनालिसिस करने की अनुमति देगा, जबकि बिल्ट-इन माइक्रोफोन के जरिए यूजर ऐप्पल के सिरी असिस्टेंट से बात कर पाएंगे।
इसमें स्पीकर भी लगे होंगे, जो लाइव ट्रांसलेशन, नेविगेशन और यहां तक कि कॉल रिसीव करने जैसी सुविधाएं प्रदान करेंगे। ये ऐप्पल के पहले एआई-फोकस्ड वियरेबल हो सकते हैं, और कंपनी आने वाले समय में ऐसे अन्य प्रोडक्ट बना सकती है, जैसे कि कैमरे वाले AirPods।
कैमरे वाली ऐप्पल वॉच का काम बंद
हालांकि, रिपोर्ट के अनुसार, इस तरह के एक डिवाइस पर काम रोक दिया गया है। पहले कहा गया था कि कंपनी एक ऐसी Apple Watch पर काम कर रही है जिसमें कैमरे लगे होंगे, जो अपनी आसपास की चीजों को देख सकेंगी, लेकिन नई रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी ने इस पर काम करना बंद कर दिया है।
मेटा इस साल के अंत में ऐप्पल से आगे निकल सकता है। दरअसल, फेसबुक की पैरेंट कंपनी बिल्ट-इन डिस्प्ले वाले स्मार्ट ग्लास पेश कर सकती है। कंपनी कथित तौर पर हाइपरनोवा नाम के स्मार्ट ग्लास पर भी काम कर रही है, जो हाथ के इशारों को सपोर्ट करता है और इसमें बिल्ट-इन डिस्प्ले भी है।
(फोटो क्रेडिट-9to5mac)
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।