बोले सीतापुर असर-मार्ग से पानी निकलवाकर गिटटी डालकर भर दिये गड्ढे
Sitapur News - सीतापुर के मुंशीगंज से बड़ागांव जाने वाले मार्ग पर पिछले कई वर्षों से जलभराव और गड्ढों की समस्या थी, जिससे लोगों को कठिनाई हो रही थी। हिन्दुस्तान अखबार में इस मुद्दे की रिपोर्ट के बाद, प्रशासन ने जल...

मुंशीगंज से बड़ागांव जाने वाला मार्ग पानी भरने से बन जाता था तालाब बोले सीतापुर में खबर प्रकाशित होने के बाद समस्या का हुआ समाधान सीतापुर, संवाददाता। शहर के मुंशीगंज इलाके से बड़ागांव जाने वाले मार्ग से निकलना लोगों के लिए अब सुविधाजनक होगा। सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे और पानी भर जाने से तालाब जैसी स्थिति बनी रहती थी। लोग शिकायत कर-करके परेशान थे, लेकिन समस्या हल नहीं हो रही थी। ऐसे में हिन्दुस्तान अखबार ने इस समस्या को ‘सुधार के दावों के बावजूद सड़कें बदहाल‘ नामक शीर्षक से फोटो सहित प्रकाशित किया था। जिसमें आसपास के लोगों ने खुलकर अपनी समस्या भी बताई थी।
खबर के प्रकाशन के बाद मार्ग पर भरे पानी को निकलवाकर गडढों को भर दिया गया है। जिससे मार्ग पर पानी भरने की समस्या लगभग समाप्त हो गई है। बता दें कि शहर के मुंशीगंज चौराहे से बड़ागांव की ओर जाने वाले मार्ग का हाल बीते कई सालों से कुछ ऐसा था कि लोग पानी से भरी तालाब जैसी सड़क से गुजरने को मजबूर थे। हर बार गुजरने पर ऐसा लगता था कि कहीं कोई बड़ा हादसा न हो जाये। हालांकि अक्सर ई-रिक्शा या बाइक आदि गड्ढों में फंसकर पलट जाती थीं, जिससे कई लोग चोटिल भी हुये। सड़क पर जलभराव होने से लोगों को गड्ढों का अंदाजा नहीं हो पाता था। मार्ग के आसपास दुकान खोले दुकानदारों को भी समस्या हो रही थी कि कोई ग्राहक दुकान तक आसानी से पहुंच नहीं पाता था। शिकायत के बाद भी समस्या का निदान नहीं हो पा रहा था। यह सड़क मुंशीगंज चौराहे से बड़ागांव की ओर जाती है जिस पर से प्रतिदिन हजारों की संख्या में छोटे-बड़े वाहन गुजरते हैं। जबकि पैदल गुजरने के लिए बच्चे, महिलाओं और बुजुर्गों को किसी न किसी सहारे की जरूरत पड़ती थी। रात के समय तो हालात और खराब हो जाते थे, क्योंकि पर्याप्त रोशनी न होने से राहगीरों के लिए इस रास्ते से गुजरना आसान नहीं हो रहा था। लोगों का कहना है कि जल निकासी की उचित व्यवस्था न होने से नालियों का गंदा पानी भी सड़क पर ही भर जाता है। इसी रास्तें पर मोहल्ला जनकपुरी में अर्बन पीएचसी को जाने वाला रास्ता भी है। मार्ग पर पानी भरा होने से दवा लेने के लिए मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। मरीजों को लाने वाले वाहन फंस जाते थे। यही नहीं जलभराव से क्षेत्र में मच्छरजनित बीमारियों के फैलने का भी खतरा बना हुआ था। सड़क बनने के बाद लोगों ने हिन्दुस्तान अखबार को धन्यवाद कहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।