5999 रुपये में पावरफुल स्मार्टफोन, मिलेगी 8GB तक रैम, पहली सेल इस दिन
लावा ने आज भारत में अपनी बोल्ड सीरीज के तहत दो नए स्मार्टफोन लॉन्च करने की घोषणा की है, जिसमें Bold N1 और Bold N1 Pro शामिल हैं। N1 की बिक्री 4 जून से शुरू होगी और इसकी कीमत 5,999 रुपये होगी। Bold N1 Pro की बिक्री 2 जून से शुरू होगी और इसकी कीमत 6,699 रुपये होगी।
लावा ने आज भारत में अपनी बोल्ड सीरीज के तहत दो नए स्मार्टफोन लॉन्च करने की घोषणा की है, जिसमें Bold N1 और Bold N1 Pro शामिल हैं। कंपनी का कहना है कि यह दोनों स्मार्टफोन अमेजन स्पेशल प्रोग्राम के तहत एक्सक्लूसिव तौर पर अमेजन इंडिया पर उपलब्ध होंगे। अमेजन पर दोनों ही फोन की माइक्रोसाइट 'नोटिफाई मी' ऑप्शन के साथ लाइव हैं, जहां कंपनी ने फोन की सेल डेट और कीमत के साथ कुछ खास फीचर्स को टीज किया है। अपकमिंग स्मार्टफोन्स में क्या होगा खास, चलिए डिटेल में जानते हैं...

Lava Bold N1

बोल्ड एन1 स्मार्टफोन ग्लोसी डिजाइन के साथ आता है। धूल और पानी से सुरक्षित रहने के लिए इसे IP54 रेटिंग दी गई है। इसे दो कलर ऑप्शन्स में लॉन्च किया जाएगा - रेडिएंट ब्लैक और स्पार्कलिंग आइवरी। फोन में 6.75 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले, 13 मेगापिक्सेल AI डुअल रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा है। फोन यूनिसॉक ऑक्टा-कोर प्रोसेसर से लैस है, जिसे 4GB LPDDR4X रैम, 64GB इंटरनल स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। फोन में 4GB तक वर्चुअल रैम का सपोर्ट भी मिलेगा। फोन में टाइप-सी पोर्ट के साथ आता है और इसमें 10W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी मिलती है।
Lava Bold N1 Pro

बोल्ड एन1 प्रो भी IP54 प्रोटेक्शन के साथ आता है और इसे टाइटेनियम ब्लैक और स्टील्थ ब्लैक में पेश किया गया है। इसमें 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट वाली 6.67-इंच एटडी प्लस डिस्प्ले है। स्टोरेज को दोगुना करके 128GB कर दिया गया है। फोन में 4GB LPDDR4X स्टैंडर्ड रैम और 4GB वर्चुअल रै का सपोर्ट भी मिलता है। फोन यूनिसॉक T606 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर पर चलता है और इसमें 50 मेगापिक्सेल AI ट्रिपल रियर कैमरा है। इसमें 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट और टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी है। फोन के अन्य खास फीचर्स में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर, फेस अनलॉक, एंड्रॉयड 14 का एक क्लीन वर्जन और फ्री होम सर्विस शामिल हैं।
इतनी है अलग-अलग मॉडल की कीमत
Lava Bold N1 की बिक्री 4 जून को दोपहर 12 बजे से शुरू होगी और इसकी कीमत 5,999 रुपये होगी। Lava Bold N1 Pro की बिक्री 2 जून को दोपहर 12 बजे से शुरू होगी और इसकी कीमत 6,699 रुपये होगी। लावा ने कहा कि इन कीमतों में लॉन्च ऑफर शामिल हैं और ये लिमिटेड स्टॉक पर लागू हैं। आधिकारिक लॉन्च तिथि पर पूरी जानकारी साझा की जाएगी
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।