499 रुपये शुरुआती कीमत में स्पीकर, वॉच और पावरबैंक समेत पांच नए डिवाइस लाया देसी ब्रांड, यह है खास uandi party speaker smartwatch and more at strting price of rs 499, Gadgets Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़uandi party speaker smartwatch and more at strting price of rs 499

499 रुपये शुरुआती कीमत में स्पीकर, वॉच और पावरबैंक समेत पांच नए डिवाइस लाया देसी ब्रांड, यह है खास

U&i ने रोजमर्रा में काम आने वाले नए डिवाइस को भारत में लॉन्च किया है लिस्ट में UiBS 5085 पार्टीबॉक्स सीरीज वायरलेस स्पीकर, UiSW 8172 एरिना सीरीज स्मार्टवॉच, UiPB 3429 क्लासी सीरीज पावरबैंक, TWS 7353 क्लासी सीरीज TWS और UiNB 3987 रिएक्टर सीरीज नेकबैंड शामिल हैं।

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानFri, 23 May 2025 03:26 PM
share Share
Follow Us on

U&i ने रोजमर्रा में काम आने वाले नए डिवाइस को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। नए प्रोडक्ट्स की लिस्ट में UiBS 5085 पार्टीबॉक्स सीरीज वायरलेस स्पीकर, UiSW 8172 एरिना सीरीज स्मार्टवॉच, UiPB 3429 क्लासी सीरीज पावरबैंक, TWS 7353 क्लासी सीरीज TWS और UiNB 3987 रिएक्टर सीरीज नेकबैंड शामिल हैं। इन प्रोडक्ट्स की शुरुआती कीमत केवल 499 रुपये है। चलिए डिटेल में जानते हैं अलग-अलग प्रोडक्ट की कीमत और खासियत के बारे में सबकुछ.…

499 रुपये शुरुआती कीमत में स्पीकर, वॉच और पावरबैंक समेत पांच नए डिवाइस लाया देसी ब्रांड, यह है खास
uandi, UiBS 5085 partybox series wireless speaker

UiBS 5085 (पार्टीबॉक्स सीरीज वायरलेस स्पीकर)

यह पार्टी स्पीकर 50W साउंड आउटपुट के साथ आता है। यह घर पर होने वाली पार्टी और फंक्शन्स के लिए परफेक्ट है। कंपनी का कहना है कि यह फुल चार्ज में 6 घंटे तक चल सकता है। इसमें RGB लाइट्स लगी हैं, जो इसके लुक को और खूबसूरत बनाती हैं। कनेक्टिविटी के लिए, इसमें औक्स, यूएसबी पोर्ट और TF कार्ड स्लॉट जैसे ऑप्शन दिए गए हैं। इसमें टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट भी है। कराओके सेशन के लिए इसमें माइक भी मिलता है।

UiPB 3429 (क्लासी सीरीज पावरबैंक)

यह 20000mAh बैटरी कैपेसिटी वाला पावरबैंक है और इसमें 33W का फास्ट आउटपुट मिलता है, जिससे डिवाइस तेजी से चार्ज हो जाते हैं। इसमें क्वाड आउटपुट क्षमता भी है जो एक साथ कई डिवाइस चार्ज किए जा सकते हैं। इन-बिल्ट टाइप-सी और लाइटनिंग केबल के साथ, UiPB 3429 कई तरह के डिवाइस के साथ कम्पैटिबल है और अलग से केबल साथ रखने का झंझट खत्म कर देता है। इसे चार कलर्स में लॉन्च किया गया है और कंपनी इस पर 1 साल की वारंटी दे रही है।

Loading Suggestions...
Loading Suggestions...
Loading Suggestions...

UiSW 8172 (एरिना सीरीज स्मार्टवॉच)

इस स्मार्टवॉच में 2.5D कर्व्ड एचडी स्क्रीन है, जो धूप में भी क्रिस्टल-क्लियर व्यूइंग एक्सपीरियंस देती है। IP67 वाटर रेजिस्टेंस के साथ, यह बारिश, पसीने और रोजमर्रा की छींटों को झेलने में सक्षम है। इसमें नेविगेशन के लिए एक फंक्शनल क्राउन दिया गया है। इसमें बिल्ट इन स्पोर्ट्स मोड और हार्ट रेट मॉनिटरिंग जैसे फीचर्स का सपोर्ट भी मिलता है। वॉच में ब्लूटूथ कॉलिंग का सपोर्ट भी मिलता है।

TWS 7353 (क्लासी सीरीज TWS)

यह ईयरबड्स 40 घंटे तक की बैटरी लाइफ के साथ आते हैं। इसमें 40ms लो लेटेंसी का सपोर्ट मिलता है। दमदार साउंड के लिए इसमें 12 मिमी ड्राइवर लगे हैं। ईयरबड्स में एनवायरनमेंटल नॉइज कैंसिलेशन का सपोर्ट भी मिलता है। इसके अलावा, इसमें गूगल असिस्टेंट और सिरी का सपोर्ट भी मिलता है। धूल और पानी से सुरक्षित रहने के लिए यह IPX4 रेटिंग के साथ आते हैं। इसे तीन कलर में लॉन्च किया गया है और इस पर भी कंपनी 1 साल की वारंटी दे रही है।

UiNB 3987 (रिएक्टर सीरीज नेकबैंड)

इस नेकबैंड को कंफर्ट और परफॉर्मेंस के लिए डिजाइन किया गया। कंपनी का कहना है कि फुल चार्ज में यह 50 घंटे का प्लेबैक टाइम और 500 घंटे का स्टैंडबाय टाइम प्रदान करते हैं। दमदार साउंड के लिए इसमें 10 मिमी ड्राइवर लगे हुए हैं। इसमें ब्लूटूथ v5.4 कनेक्टिविटी का सपोर्ट मिलता है। चार्जिंग के लिए इसमें टाइप-सी पोर्ट मिलता है।

अलग-अलग प्रोडक्ट की कीमत

ये सभी नए प्रोडक्ट्स भारत में लीडिंग मोबाइल एक्सेसरी स्टोर्स और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर खरीदने के लिए उपलब्ध हैं।

UiBS 5085 (पार्टीबॉक्स सीरीज वायरलेस स्पीकर) की कीमत 2,049 रुपये है। UiPB 3429 (क्लासी सीरीज पावरबैंक) की कीमत 1,649 रुपये है। UiSW 8172 (एरिना सीरीज स्मार्टवॉच) की कीमत 1,349 रुपये है। TWS 7353 (क्लासी सीरीज TWS) की कीमत 799 रुपये है और UiNB 3987 (रिएक्टर सीरीज नेकबैंड) की कीमत 499 रुपये है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।