Free Aadhaar update deadline ends on 14 June Here is how to change name address DOB mobile number online Aadhaar में नाम, पता, फोन नंबर बदलना है? तो FREE में कर लें 14 जून तक अपडेट
Hindi Newsफोटोगैजेट्सAadhaar में नाम, पता, फोन नंबर बदलना है? तो FREE में कर लें 14 जून तक अपडेट

Aadhaar में नाम, पता, फोन नंबर बदलना है? तो FREE में कर लें 14 जून तक अपडेट

14 जून 2025 के बाद आधार अपडेट मुफ्त नहीं होगा और आपको फिजिकल आधार सेंटर्स पर जाकर फीस नहीं देनी होगी। तो अगर आपको आधार में अपने नाम, एड्रेस या जन्म तिथि में कुछ अपडेट करना है तो फटाफट ऐसे कर लें:

Himani GuptaFri, 23 May 2025 04:14 PM
1/7

फ्री में अपडेट कर लें Aadhaar

UIDAI ने आधार धारकों के लिए एक खास सुविधा शुरू की है, जिसके तहत आप 14 जून 2025 तक अपनी आधार जानकारी मुफ्त में अपडेट कर सकते हैं। इस सुविधा से यूजर्स को पैसे बचाने में मदद मिलेगी और फिजिकल आधार सेंटर्स पर लंबी कतारों से बचने का मौका मिलता है।

2/7

आधार अपडेट क्यों जरूरी है?

आधार कार्ड में डिटेल्स का सही होना बहुत जरूरी है। क्योंकि आधार सरकारी सब्सिडी, बैंक खाता खोलने या अन्य KYC डिटेल्स के लिए आधार में सही डिटेल होना जरूरी है। अगर आप समय पर अपडेट नहीं करते, तो आपको भविष्य में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

3/7

फ्री में क्या-क्या अपडेट कर सकते हैं?

UIDAI की मुफ्त अपडेट सेवा के तहत आप myAadhaar पोर्टल के जरिए कुछ खास डेमोग्राफिक डिटेल्स को अपडेट कर सकते हैं। इसमें शामिल हैं: नाम (छोटे बदलाव), जन्मतिथि (कुछ शर्तों के साथ), पता, लिंग शामिल हैं।

4/7

मुफ्त में आधार डिटेल्स कैसे अपडेट करें?

14 जून की समय सीमा से पहले अपनी डेमोग्राफिक डिटेल्स को मुफ्त में अपडेट करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स फॉलो करें। इसके लिए myaadhaar.uidai.gov.in खोलें। लॉगिन बटन पर क्लिक करें। अपना 12 अंकों का आधार नंबर और CAPTCHA कोड डालें। इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा, जिसे डालकर लॉगिन करें।

5/7

अपडेशन प्रोसेस

लॉगिन करने के बाद, पेज के ऊपरी-दाएं कोने में "डॉक्यूमेंट अपडेट" पर क्लिक करें। अब जो जानकारी आपको बदलनी है उसको अपडेट करें। इसका प्रूफ लगाकर सबमिट कर दें। डॉक्यूमेंट की साइज 2 एमबी से कम नहीं होनी चाहिए। फाइल फॉर्मेट JPEG, PNG या PDF हो। यहां आप अपने प्रूफ ऑफ आइडेंटिटी और प्रूफ ऑफ एड्रेस को वेरीफाई और अपडेट कर सकते हैं। अपनी सभी डिटेल्स को चेक कर सबमिट करें।

6/7

Aadhaar अपडेट कराने के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट

आधार में कोई डिटेल को बदलवाने के लिए आपको इन डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ेगी। जिसमें पासपोर्ट, मतदाता पहचान पत्र, राशन कार्ड, अधिवास प्रमाणपत्र, बैंक पासबुक शामिल हैं।

7/7

ये जानकारी नहीं हो सकती फ्री में अपडेट

बायोमेट्र‍िक बदलाव चाहते हैं, जैसे क‍ि फ‍िंगरप्रिंट, फोटो या स्‍कैन आद‍ि तो आपको आधार सेंटर जाना होगा और फीस देकर ये जानकार‍ियां अपडेट करनी होंगी।