फुल चार्ज में पूरे 50 घंटे तक चलेंगे यह ईयरबड्स, कीमत 999 रुपये, दिखने में भी धांसू
Noise Buds F1 earbuds: कम दाम में लंबी बैटरी लाइफ वाले ईयरबड्स चाहिए, तो देसी ब्रांड नॉइज के नए ऑडियो डिवाइस आपके लिए परफेक्ट हो सकते हैं। कंपनी ने भारतीय बाजार में नए नॉइज बड्स F1 ईयरबड्स को लॉन्च कर दिया है।
Noise Buds F1 earbuds: कम दाम में लंबी बैटरी लाइफ वाले ईयरबड्स चाहिए, तो देसी ब्रांड नॉइज के नए ऑडियो डिवाइस आपके लिए परफेक्ट हो सकते हैं। कंपनी ने भारतीय बाजार में नए नॉइज बड्स F1 ईयरबड्स को लॉन्च कर दिया है। कंपनी का कहना है कि फुल चार्ज में यह 50 घंटे तक चल सकते हैं। दमदार साउंड के लिए, इनमें 11 एमएम के ड्राइवर लगे हुए हैं और कनेक्टिविटी के लिए, इसमें ब्लूटूथ वर्जन 5.3 का सपोर्ट मिलता है। कितनी है कीमत और ईयरबड्स में क्या है खास, चलिए डिटेल में जानते हैं सबकुछ…


ईयरबड्स में नॉइज कैंसिलेशन का सपोर्ट भी
कॉलिंग के दौरान साफ आवाज के लिए ईयरबड्स में बैकग्राउंड की आवाज को कम करने के लिए क्वाड माइक ईएनसी (एनवायरमेंटल नॉइज कैंसिलेशन) तकनीक का इस्तेमाल किया गया है। गेमिंग और स्ट्रीमिंग के लिए, इसमें लो-लैटेंसी मोड है, जो रियल टाइम ऑडियो सिंक्रनाइजेशन सुनिश्चित करता है। इसमें बिल्ट-इन EQ मोड भी है।
फुल चार्ज में 50 घंटे तक की बैटरी लाइफ
ईयरबड्स लंबी बैटरी लाइफ के साथ आते हैं। कंपनी का दावा है कि फुल चार्ज में यह 50 घंटे तक की बैटरी लाइफ दे सकते हैं। इतना ही नहीं, इसमें फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है, जिसे लेकर दावा किया गया है कि Instacharge तकनीक के साथ, यह केवल 10 मिनट की चार्जिंग में 150 मिनट तक चल सकता है। ईयरबड्स में मिलने वाले अन्य खास फीचर्स में फास्ट डिवाइस कनेक्शन, टच कंट्रोल और IPX5 रेटिंग शामिल हैं।
इतनी है कीमत और उपलब्धता
Noise Buds F1 आज से फ्लिपकार्ट पर खरीदने के लिए उपलब्ध हैं। इन्हें 999 रुपये के इंट्रोडक्टरी प्राइस पर बेचा जा रहा है। कंपनी ने इन्हें चार कलर ऑप्शन्स - कार्बन ब्लैक, मिंट ग्रीन, बेज और पर्पल में लॉन्च किया है। कंपनी ईयरबड्स पर एक साल की वारंटी भी दे रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।