Tragic Drowning Incident Claims Lives of Four Sisters in Bakulahi River चार बेटियों की मौत के गम में नहीं चले घरों में चूल्हे , Pratapgarh-kunda Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPratapgarh-kunda NewsTragic Drowning Incident Claims Lives of Four Sisters in Bakulahi River

चार बेटियों की मौत के गम में नहीं चले घरों में चूल्हे

Pratapgarh-kunda News - बकुलाही नदी में मिट्टी लाने गई तीन सगी और एक चचेरी बहनों की डूबने से मौत हो गई। एक ही परिवार की चार बेटियों की मौत से परिजनों में शोक की लहर है। दूसरे दिन भी उनके घरों में चूल्हे नहीं जले और पड़ोसियों...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रतापगढ़ - कुंडाSat, 24 May 2025 12:32 AM
share Share
Follow Us on
चार बेटियों की मौत के गम में नहीं चले घरों में चूल्हे

कच्चे चूल्हे की मरम्मत और नया चूल्हा बनाने को मिट्टी लाने के लिए बकुलाही नदी में गईं तीन सगी और एक चचेरी बहनों नहाने के दौरान डूबने से मौत के दूसरे दिन भी उनके घरों में चूल्हे नहीं जले। एक ही परिवार की चार बेटियों की मौत से दूखी परिजन दूसरे दिन भी दहाड़े मारकर रोते रहे। बच्चों की भूख मिटाने को पड़ोसियों ने उनके भोजन की व्यवस्था की। चार बेटियों के मौत के गम में उनकी मां देवरानी-जेठानी ने पूरी रात रोते हुए बिताई। इससे उनकी आंखों में सूजन आ गई। महेशगंज के जलालपुर डिहवा निवासी जीतलाल की तीन बेटियां, उसके भाई पृथ्वीपाल की एक बेटी गुरुवार सुबह गांव के बाहर से निकली बकुलाही नदी में मिट्टी लेने गई थीं।

नदी में मिट्टी निकालने से बने गड्ढे में नहाते समय चारों डूब गईं। एक ही परिवार की चार बेटियों की मौत के गम में परिवार के किसी घर में चूल्हा नहीं जला। पड़ोसियों ने परिवार के सभी बच्चों के भोजन की व्यवस्था की। तीन बेटियां खोने वाली नीतू सरोज और एक बेटी खोने वाली रमाकान्ती पूरी रात बेटियों के शव को पास बैठकर रोती रहीं। सुबह देवरानी जेठानी दोनों की आंखों में सूजन आ गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।