GST Awareness Workshop for Traders in Uttar Pradesh Key Insights and Support चालीस लाख से अधिक टर्नओवर के व्यापारी कराए जीएसटी पंजीयन, Hamirpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsHamirpur NewsGST Awareness Workshop for Traders in Uttar Pradesh Key Insights and Support

चालीस लाख से अधिक टर्नओवर के व्यापारी कराए जीएसटी पंजीयन

Hamirpur News - 0 व्यापारियों ने जीएसटी के सरलीकरण की मांग रखी फोटो नंबर-22- जीएसटी की लाभाकारी योजनाओं की जानकारी देते अधिकारी।राठ, संवाददाता। उत्तर प्रदेश उद्योग व्

Newswrap हिन्दुस्तान, हमीरपुरSat, 24 May 2025 12:33 AM
share Share
Follow Us on
चालीस लाख से अधिक टर्नओवर के व्यापारी कराए जीएसटी पंजीयन

राठ, संवाददाता। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के तत्वाधान में शुक्रवार को जीएसटी विभाग ने व्यापारियों के हित में विभिन्न योजनाओं के लाभ एवं समस्याओं के निवारण की जानकारी दी। व्यापारी जागरूकता गोष्ठी में विभाग के डिप्टी कमिश्नर कृष्ण प्रकाश सिंह, असिस्टेंट कमिश्नर दीपक सिंह एवं वाणिज्य कर अधिकारी राजेंद्र सिंह ने शिरकत की। मंडल के जिलाध्यक्ष केजी अग्रवाल ने व्यापारियों से कहा कि वर्तमान में जीएसटी में बहुत सी समस्याएं हैं जो ना तो व्यापारियों की समझ में आती है और ना ही अधिकारियों की। उन्होंने अधिकारियों से निवेदन किया कि व्यापारियों को जीएसटी के प्रति सरलता बढ़ती जाए एवं व्यापारियों की हरसंभव मदद करे।

गोष्ठी का संचालन कर रहे उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रदीप कुमार गुप्ता ने कहा कि जिन व्यापारियों का टर्नओवर 40 लाख रुपये से ऊपर का है वह निश्चित रूप से जीएसटी में अपना रजिस्ट्रेशन करा लें। कोई भी बिना बिल के माल की खरीदारी ना करें और सरकार का जीएसटी में हर संभव मदद करे। जीएसटी के डिप्टी कमिश्नर कृष्ण प्रकाश सिंह ने व्यापारियों से निवेदन किया कि वर्तमान में जीएसटी के रजिस्ट्रेशन कम हो रहे हैं व्यापारियों से निवेदन है कि अधिक से अधिक संख्या में जीएसटी में रजिस्ट्रेशन कराये।सहायक कमिश्नर दीपक कुमार सिंह ने जीएसटी मे सरकार के द्वारा जारी विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दी एवं व्यापारियों को हर संभव सहयोग एवं मदद करने का आश्वासन दिया। अंत में नगराध्यक्ष काशी प्रसाद गुप्ता ने व्यापारियों एवं अधिकारियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। कैलाश चंद्र अग्रवाल, रहमत वेग, अवधेश पाठक, सुनील शर्मा एडवोकेट, सुरेश खेवरिया, उमाशंकर गुप्ता आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।