Special Campaign for Ayushman Bharat Cards for Senior Citizens from May 26-28 आयुष्मान कार्ड के लिए 26 से 28 तक विशेष अभियान, Bagaha Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBagaha NewsSpecial Campaign for Ayushman Bharat Cards for Senior Citizens from May 26-28

आयुष्मान कार्ड के लिए 26 से 28 तक विशेष अभियान

बेतिया में आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना और मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत 70 वर्ष या उससे अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिकों के लिए कार्ड का निर्माण किया जाएगा। यह विशेष अभियान 26 मई...

Newswrap हिन्दुस्तान, बगहाSat, 24 May 2025 12:32 AM
share Share
Follow Us on
आयुष्मान कार्ड के लिए 26 से 28 तक विशेष अभियान

हमारे संवाददाता,बेतिया। आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना तथा मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत लाभार्थियों के लिए कार्ड निर्गत करने के लिए अभियान चलेगा। 70 वर्ष या उससे अधिक उम्र के सभी वरिष्ठ नागरिकों के लिए आयुष्मान वय वंदना कार्ड निर्माण के लिए 26 मई से 28 मई तक ‘विशेष अभियान का आयोजन किया जाना है। इस संदर्भ में डीएम दिनेश कुमार राय की अध्यक्षता में शुक्रवार को समाहरणालय सभागार में बैठक हुई। उन्होंने सभी संबंधित पदाधिकारियों को कहा कि आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना तथा मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत सभी पात्र लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड बनाया जा रहा है।

योजनाओं के अंतर्गत सभी पात्र लाभार्थियों को प्रति वर्ष प्रति परिवार पांच लाख रुपये तक के लिए निःशुल्क चिकित्सा की सुविधा मिलेगी। 26 मई से 28 मई तक द्वारा विशेष अभियान चलाने का निर्देश दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।